OLA Electric Charger Refund: यदि आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां Ather, OLA, Hero, TVS से कोई स्कूटर खरीदा है, तो बहुत जल्द कंपनी की ओर से आपको एक बड़ी राशि मिलने वाली है। कंपनी ने गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बायर्स को चार्जर का पैसा वापस करने का एक बड़ा एलान किया है। कंपनी ने पैसा वापस करने की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्विटर के माध्यम से दी है। यहां जानकारी के लिए बता दे कि कपंनी की ओर से यह कोई बड़ा ऑफर नही है दरअसल सभी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियों ने अपने ग्राहकों से कथित तौर पर व्हीकल के चार्जर के बदले तगड़ी रकम वसूली थी। जिस पर सरकार ने इन कंपनियों को चेतावनी दी थी जिसके बाद अब कंपनियों को अपने ग्राहकों को बुलाकर पैसे वापस करने होगें। .

ग्राहकों का बढ़ेगा भरोसा

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमारे द्वारा किया गया एलान एक दिखावा नही है बल्कि हमे स बात को पूरा करके अपने ग्राहकों का भरोसा भी जीतना है. जिससे कंपनी के कंज्यूमर की नजरों में कंपनी की वैल्यू और भी ज्यादा बढ़ सकती है। हालांकि कंपनी ने पैसा वापस करने वाली राशि को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबरों के मुताबिक, सरकार के द्वारा मिले निर्देश को ध्यान में रखते हुए ऐसा बताया जा रहा है कि ये अमाउंट 130 करोड़ रुपए तक हो सकता है।

FAME-2 सब्सिडी के तहत वापस हो रही राशि

बुधवार को TVS Motors कंपनी ने घोषणा की था कि वो गुडविल बेनेफिट स्कीम के तौर पर कपंनी अब अपने कस्टमर्स को 20 करोड़ रुपए का भुगतान कर सकती है ये उन ग्राहकों के लिए है, जिनसे कपंनी ने FAME-2 सब्सिडी के तहत तय सीमा से ज्यादा का भुगतान करवाया था, उन ग्राहकों को कंपनी पैसा रिफंड करेगी.
बीते हफ्ते, सरकार ने Okinawa Autotech और Hero Electric को नोटिस भेजा चेताया था कि दो कंपनियों द्वारा स्थानीयकरण मानदंडों का उल्लंघन करते पाए जाने के बाद FY20 से दावा किए गए प्रोत्साहनों की वसूली की मांग की.

अप्रैल 2019 में लागू हुई थी FAME-2 स्कीम

बता दें कि 1 अप्रैल 2019 को FAME-2 स्कीम (फास्टर अडॉप्टेशन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड एंड) इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया) को लागू किया था। ये योजना 3 साल के लिए लागू की गई थी। इसके बाद इस योजना को 2 साल और बढ़ा दिया गया और अब ये स्कीम 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी।

FAME 2 subsidy for electric scooter