Reliance Jio Recharge Plans 2023: आप में से कई सारे लोग रिलायंस जियो के कस्टमर हैं जो कई सारे सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स करते हैं. अगर आप भी जियो के कस्टमर है और कोई किफायती प्लान लेने का सोच रहे हैं तो ये पढ़ लीजिए.चलिए आपको इसके प्लान के बारे में बताते हैं.
Jio RS 119 Plan
आप अगर एक जियो यूजर है और 119 रुपये का एक प्लान ले रहे हैं तो इससे बढ़िया और कुछ हो ही नहीं सकता. आपको इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 1.5 जीबी डेटा और 300 फ्री SMS जैसे ऑफर मिलेंगे. बात यही खत्म नहीं होती. आपको इसमें JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे. इस प्लान की 14 दिनों की होती है.
JIO के1.5 जीबी डेटा वाले Plan
आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको ज्यादा वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा वाले कई सारे प्लान हैं. 199 रुपये, 239 रुपये, 259 रुपये, 479 रुपये, 666 रुपये और 2545 रुपये के प्लान हैं. 199 वाले Plan की वैलिडिटी 23 दिनों की है. 239 वाले Plan की वैलिडिटी 28 दिनों की है. 259 वाले Plan की वैलिडिटी एक महीने की है. 479 वाले Plan की वैलिडिटी दो महीने की है.
आपको इन सभी प्लान में जो भी बेनिफिट्स मिलते वो भी बिलकुल 119 रुपये वाले ही हैं. सिर्फ 119 वाला Plan छोड़कर बाकी सब में आपको 1.5 जीबी डेटा और रोजाना 100 फ्री SMS फ्री का ऑफर मिलता.