Toyota Urban Cruiser:  वैसे तो आज कल मार्किट में कई साड़ी गाड़ी लॉन्च हो रही है. अभी हाल ही में एक और गाड़ी लॉन्च हो रही है जिसका नाम है एसयूवी Urban Cruiser Icon. इसमे आपको वो साड़ी फैसिलिटीज़ मिलेगी जो शायद ही आपको कभी किसी कार में मिली हो. कंपनी ने इसके नाम को लेकर आख़िरकार घोषणा कर दी है. सिर्फ नाम नहीं बल्कि कम्पनी ने तो इसका लॉन्च डेट भी अनॉउंस कर दिया है.

होगी नए वर्शन में

आपको शायद ना पता हो लेकिन अब तक इस कार को D03B कोडनेम से जानते थे लेकिन अब इसे अर्बन क्रूजर आईकॉन के नाम से जानते है. इतना ही नहीं ये कार DNGA प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी. ये गाड़ी इंडोनेशिया के साथ एशियाई के देशों में बहुत पॉपुलर है. असल में ये गाड़ी क्रॉसओवर वेरिएंट से भी आगे की है.

होगी मिड साइज

आपकी जानकारी के लिए बता दे टोयोटा की ये कार मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की होगी. इस कार की कुल लंबाई 4.3 मीटर तक होगी. वही ये कार 5 सीटर वाला होगा. इतना ही नहीं जानकारी के हिसाब से कार में माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड का ऑप्‍शन भी मिलता है. आपको इसमें कंपनी के तरफ से 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है.

जानें क्या है कीमत और फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे कंपनी ने नाम के अलावा कार ने अभी तक किसी भी चीज़ की कोई जानकारी नहीं है. इस कार को 15 मई को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. इस कार की कीमत 11 लाख से 18 लाख रुपये के बीच बताई जा है.

इन गाड़ियों से होगा टक्कर

अभी जो नयी गाड़ी टोयोटा की आने वाली है वो कार टाटा नेक्सॉन, ह्युंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ब्रेजा और ह्युंडई वैन्यू को कड़ा टक्कर देगी.