Dating Condition Of Woman: आज कल दिल का टूटना कोई बड़ी बात नहीं है. कब कहँ किस बात पर ब्रेकअप हो जाए ये बात कोई नहीं जानता. लेकिन क्या आपको पता है एक महिला का दिल टूटने के बाद उसने वापस रिलेशन में आने के लिए एक अजीब सी शर्त रखी है. उस शर्त को जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. जी हाँ ये शर्त उस महिला ने एक डेटिंग एप Hinge की प्रोफाइल पर रखा है. यकीन मानिए ये शर्त काफी मजेदार है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे जिस महिला ने ये शर्त रखी है उस महिला का नाम लॉरेन है. उस महिला ने अपने प्रोफाइल पर लिखा है कि जो कोई भी उसे डेट पर ले जाने की इच्छा रखता है उसे एक आवेदन देना होगा. इतना ही नहीं ये आवेदन 500 शब्दों का निबंध होना चाहिए की आखिर वो उनके साथ डेट पर क्यों जाए?
टाइम ना हो खराब
आपकी जानकरी के लिए बता दे उस महिला के हिसाब से उसने अपने प्रोफाइल पर ऐसा इसलिए लिखा है क्योंकि वो अपना रिलेशन खराब नहीं करना चाहती. बता दे इंग्लैंड के Portsmouth की रहने वाली ये महिला एक बेटी की मां है और बेटी के पिता से 10 सालों का रिश्ता टूट जाने के बाद से वो अब तक सिंगल है. वैसे महिला के हिसाब से उन्होंने ऐसा मज़ाक में लिखा पर लोगों का रिस्पांस आए.
कुछ लोगों ने तो उन्हें पावर प्वाइंट प्रिजेंटेशन भी दी.वो महिला बताती है एक के साथ इम्प्रेस होकर वो उस रिश्ते क आगे बढ़ाने के लिए गयी थी लेकिन किसी कारण से वो रिश्ता आगे बढ़ा नहीं.