children Jewellery: आज कल फैशन का दौर चल रहा है. बड़े तो बड़े बच्चों के फैशन भी कम नहीं हैं. एक वक़्त था जब ज्वेलरी सिर्फ बड़े लोग पहना करते थे. लेकिन जिस तरह से चलन में बदलाव हुआ है उससे आज कल ये चलन बदल सा गया. दरअसल आज के टाइम में छोटे-छोटे बच्चे भी आपको ज्वेलरी पहने दिखेंगे. अगर आप भी अपने बेटी के लिए कुछ अच्छा खरदना चाहती है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कैसे डिज़ाइन में लें तो ये खबर आपके लिए है.

आपने अपने पास कई सरे छोटे छोटे बच्चे को देखा होगा जो पायल पहनते होंगे. ये बच्चे देखने में कितने सुंदर लगते हैं. आज कल शहर हो या गाँव आपको लगभग हर बच्चे के पैरों में पायल जरूर दिखेगा. अगर आपको लग रहा है कि इसको खरीदने में आप ज्यादा पैसे खर्च हो जाएंगे तो आप बिलकुल गलत सोच रही है. आपको शायद ना पता हो लेकिन आप मात्र 500 में इतनी खूबसूरत पायल खरीद सकती है जिसका अंदाज़ा आप लगा भी नहीं सकती. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

images 2023 05 10T102933.084

खूबसूरत पायल डिजाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दे आप पायल को अपने हिसाब से डिजाइन कर सकते हैं. साथ ही बात रही कीमत कि तो वो इस पर निर्भर करता है कि पायल का वजन क्या है. लेकिन अगर आप पांच सौ में भी अच्छे डिज़ाइन में भी पायल खरीद सकते हैं.

images 2023 05 10T102918.195

आप अपने बच्चे के पायल में रंग बिरंगी मोतिया लगवा सकते हैं. आप अगर रंग बिरंगी मोतिया लगवाते हैं तो इससे पायल और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगता है. आज कल मार्किट में मोतियों वाले पायल बहुत चल रहे हैं. मार्केट में आजकल मोतियों वाला पायल भी उपलब्ध है.