Mahindra Thar 4WD Car: इस बात में कोई दोहराय नहीं हैं कि Mahindra Thar लोगो के दिलों पर राज कर रही है. लेकिन अब इसका एक और वेरिएंट है जो धीरे धीरे बहुत ही पसंद आने लगा है. महिंद्रा थार का Mahindra Thar 4WD वेरिएंट भी बहुत खास है. इसमें आपको 2 वेरिएंट ऑप्शन्स मिलते हैं. आपको मार्किट में Mahindra Thar 4WD 6 रंगो में मिल जाएगा.

बात अगर 4WD महिंद्रा थार की करें तो आपको इसमें 4 व्हील ड्राइव मिलेगा. ऑफ रोड के लिए ये गाडी एक दम परफेक्ट है. ये गाड़ी और भी ज्यादा इसलिए ख़ास है क्यूंकि 4 व्हील ड्राइव में 2 व्हील ड्राइव के मुकाबले 4 टायर पावर मिलते हैं वो भी एक जैसी. इतना ही नहीं ये कार अटकती नहीं है.

Mahindra Thar 2WD की कीमत

बात अगर कीमत की करें तो Mahindra Thar 2WD की कीमत 9.99 लाख रूपये से 13.59 लाख रूपये तक के बीच मिल जाएगी. आपको इसमें 2 इंजन ऑप्शन भी मिलते हैं. चलिए आपको इंजन ऑप्शन के बारे में बताते हैं.

  1. 2.0 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन 150 PS, 320 Nm,
  2. 2 लीटर डीजल इंजन -130 PS, 300 Nm,

कार में मौजूद ये दोनों इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक है. इसे 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस कार की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 57 लीटर की है.