Railway Vikas Nigam Limited Constructing Vande Bharat Train: नवरत्न कंपनी रेलवे विकास निगम लिमिटेड कंपनी की बल्ले बल्ले हो गयी है. इस कंपनी के शेयर में पिछले एक साल से काफी उछाल आया है. आंकड़ों की बात करें 278 % की वृद्धि दर्ज़ की गयी है. इस सरकारी कंपनी की खूब कमाई हो रही है.
एक साल में मिले हैं सबसे ज्यादा काम
आपकी जानकारी के लिए बता इस बार सरकार का ध्यान सबसे ज्यादा है इन्फ्रस्टरक्चर को बढ़ाने में है. इसी वजह से पसहले एक साल में कंपनी के पास खूब सारा काम आया है. इन कामों में 120 वंदे भारत ट्रेन को बनाने का काम इस कंपनी को दिया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी ने इसे बनाने की बोली 24 हज़ार लरोड रुपए रखी है. कंपनी इन हाई स्पीड ट्रेन को महाराष्ट्र के लातूर में बनाएगी.
आज से करीब एक साल पहले रेलवे विकास निगम के शेयर की कीमत सिर्फ और सिर्फ 31 रुपए था. लेकिन अब इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखी गयी है. इसकी कीमत अब 118 रुपए हो गयी है.