Aamrapali Dubey – Nirahua Romance Video: भोजपुरी इंडस्ट्री आज एक बहुत मशहूर फिल्म इंडस्ट्री बन गयी है. यहाँ के स्टार्स बॉलीवुड के स्टार्स की बराबरी करने लगे है. अगर आप भी भोजपुरी गाने को सुनते होंगे ये देखते होंगे तो आप सब आम्रपाली दुबे जो की भोजपुरी जगत की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं उन्हें जानते होंगे. यकीन मानिए इन्हे भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल मानते हैं. लोग आम्रपाली दुबे को खूब पसंद करते हैं. लोग इनके साथ साथ निरहुआ को भी खूब पसंद करते है. लोगों को इन दोनों की जोड़ी खूब पसनद आती है. अभी हाल ही में इनका एक गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.

गोरी तोहर कमर लचकऊआ

बता दे निरहुआ और आम्रपाली ने वैसे तो कई सारी फिल्मों में काम किया किया है लेकिन अभी इनका एक गाना सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जो गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है ‘गोरी तोहर कमर लचकऊआ’. इस गाने में दोनों रोमांस के साथ साथ सड़क पर एक दूसरे के डांस करते हुए भी नज़र आ रहे है. ये गाना फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ का है. चलिए आप भी इस गाने को देखिए.

Gori Tohar Kamar Lachkauwa | NIRAHUA CHALAL LONDON | Dinesh Lal Yadav, Aamrapali Dubey | VIDEO 2019

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस गाने को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और इंदु सोनाली ने मिलकर गाया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव द्वारा लिखा गया हैं और इस गाने को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. इस गाने के वीडियो को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस गाने को अब तक 45,19,081 देख चुके हैं.