नई दिल्ली। Makeshift Ghodi at Wedding: शादी के इस दौर में लोग तरह तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडियो पर पोस्ट कर रहे है। जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के वीडियो में आपको कभी वरमाला के क्लीप देखने को मिलते है, तो कभी दुल्हा दुल्हन के डांस या शादी की रस्मों को निभाने वाले वीडियो देखने को मिलते है। इस समय ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें बारात में घोड़ी के ना मिलने पर परिवार का यह अनोखे जुगाड़ लोगों को काफी हैरान कर रहा है। इस वीडियो को अब तक 7.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को यूजर रोहन अग्रवाल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते है कि दुल्हे के दोस्त और परिवार वाले शादी के लिए वाराणसी जा रहे हैं. जहां वे एक होटल में रूकते है। तभी उन्हें याद आता है कि दूल्हे की बारात के लिए घोड़ी तो मिली ही नहीं।

अब दूल्हे के लिए घोड़े का इंतज़ाम कराने के लिए घरवालें परेशान होकर एक अनोखा जुगाड़ ढूंढ निकालते है। वायरल हो रहे क्लिप में देख सकते है कि दूल्हे के जीजा को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “अब, क्योंकि हमारे पास घोड़ी नहीं है, हम दूल्हे की कार के साथ एक अस्थायी घोड़ी बनाएंगे। “

दूल्हे वाले तुरंत Google पर शादी के घोड़ों की तस्वीरों को सर्च करते है। और उसमें से एक घोड़ी की पिक्स को लेकर उसका A4 आकार की शीट पर प्रिंट करते हैं। बराती बताते है कि  , “हमने घोड़ी के दो साइड एंगल और एक फ्रंट एंगल प्रिंट किया है। जिसे कार में लगाकार उसे घोड़ी का रूप दे सकते है। जिसके बाद बारात घोड़ी के साथ निकलना शुरु हो जाती है. ‘अस्थायी घोड़ी’ वाली कार में दूल्हे के साथ बराती डांस में झूमने लगते है। दूल्हा कार की छत पर खड़ा होकर डांस करता हुआ दिखाई देता है।

Pratibha Tripathi: पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड...