नई दिल्ली। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है, जिसमें सोशल मीडियो पर शादी से जुड़े वीडियो काफी वायरल हो रहे है। इन वीडियो में ज्यादातर दूल्हा-दुल्हन के वीडियोज देखने को मिल रहे है जिसमें कभी वो डांस करते नजर आते है तो कभी एक दूसरे को मारते नजर आते है। लेकिन इसके बीच अब एक शादी का कार्ड काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लिखे मैसेज को पढ़कर लोग हंसहंसकर लोट-पोट हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये शादी का कार्ड हरियाणवी (Wedding card in Haryanavi) बोली में छपवाया गया है। इसे नाजिया खान नाम के यूजर्स ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है। जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी रोक नही पाएंगे।

शादी के कार्ड (Viral Wedding Card) को जब आप उस पर लिखा बातों को गौर से पढ़ेंगे तब आपको पढते ही हंसी छूट जाएगी। जिसमें कुछ ऐसी मजेदार बाते लिखी गई है। जो हरियाणवी बोली में है। जैसे शादी के कार्यक्रम की जगह पर लिखा है- “ब्याह का हाल-चाल”। वहीं लेडीज संगीत की जगह पर लिखा है- “लुगाई नाचण का टैम”

शादी का मजेदार कार्ड वायरल

शादी के इस कार्ड में लंच के लिए लिखा है- “रोटी खावण का टैम”, जबकि बारात के लिए लिखा है- “घौड़ी पै बैठण का टैम”। वायरल हो रहा यह कार्ड पानीपत के रहने वाले’ देशवाल परिवार की ओर से छपवाया गया है, जिनके घर शादी 26 नवंबर को थी।  कार्ड में सबसे ऊपर लोगों के स्वागत के लिए बड़ी खास बात हरियाणवी में लिखी है- “बड़े चाव तै न्यौदा देरे, सब काम छोडकै आणा होग्या, बख्त लिकडज्या, बाट खडी रहज्या सिर पै कसूता उल्हाणा होग्या।”

पोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

इस शादी के कार्ड को लोह बेहद पसंद रहे है जिसके चलते इस पोस्ट को 100 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और तरह तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।

Pratibha Tripathi: पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड...