नई दिल्ली: आज के समय मे लोगों पर रील बनाने का ‘भूत’ ऐसा सवार हुआ है, इस चक्कर में वो खुद की जान जोखिम में डालने से बाज नही आ रहे है। इस रील्स वीडियो के चक्कर में ना जाने कितने लोगों की जान भी गई है। जिसमें लड़के लड़कियां इससे कोई सबक नही ले रहे है। अब बच्चे तो बच्चे मां ,भाभीयां भी इसी रील्स वीडियो को बनाने में इतनी माहिर हो जाती है कि परिवार में हो रही गतिविधियों के साथ जुड़ना पसंद नही करती है।

ऐसी ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक मां ने अपने रील्स के चक्कर में बच्ची की जान को जोघिम में डाल दिया। इस वीडियो को देखकर आपकी भी सांसें थम जाएंगी। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से एक मां रील के नशे में चूर अपने बच्चों को दूर कर वीडियो बनाने में लगी रहती है। और उसकी छोटी सी बच्ची मौत की राह में चल पड़ती है। इस हैरान कर देने वाले वीडियो ने हर मां को सबक देने का काम किया है।

कैमरे के सामने नाचने में बिजी थी मां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के देखने के बाद अब पेरेंटिंग को लेकर सवाल उठ खड़े हुए है कि इस तरह से मां का वीडियो में लीन रहना कितना सही है। आज के समय में बच्चे भी पढ़ाई से दूर होते जा रहे है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक मां अपने फोन से रील बनाने में इतनी चूर है ,कि उसकी छोटी बेटी घर के पास की सड़क पर बढ़ती जा रही है। उस सड़क पर वाहन तेजी के सथ आ जा रहे है।

लेकिन मां इसकी परवाह किए बिना अपने वीडियो बनाने में चूर है। तभी अपनी छोटी बहन को उस ओर जाता देख उसका भाई मां के पास आता है और इशारे से मां को बताता है यह घटना कैमरे में कैद हुई और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां का है।

सोशल मीडिया पर छिड़ी पेरेंटिंग पर बहस

अब इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जहां यूजर्स मां की लापरवाही पर सवाल उठा रहे है, तो वहीं कुछ लोग इस छोटे से बच्चे की सतर्क रवैये की सराहना कर रहे है। जिसने आने वाली अनहोनी को अपनी जागरूकता और सतर्कता से  रोक लिया।

Pratibha Tripathi: पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड...