आगामी दिनों में सैमसंग कंपनी भारत में अपने काफी सारे मोडल लॉन्च करने वाली है। जिसके चलते सैमसंग के मौजूदा स्मार्टफोन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इन दिनों सैमसंग के सबसे ज्यादा पॉपुलर फोन SAMSUNG Galaxy S23 FE पर तगड़ी छुट मिल रही है। छुट भी ऐसी की सीधे 50% से ज्यादा फ़्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन खरीदना चाहते है तो अभी ही खरीद ले। आइये इस फोन पर मिल रही ऑफर के बारे में जान लेते है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE ऑफर प्राइस
दरअसल SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन जब लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत 79,999 रूपये थी। काफी लोगो ने इस प्राइस में SAMSUNG Galaxy S23 FE खरीदा है। लेकिन अब फोन की प्राइस धडाम हो चुकी है। अब फ्लिपकार्ट पर SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन 34,999 रूपये में लिस्टेड हुआ है। यानी की सीधा 45,000 का डिस्काउंट 45% की छुट के साथ मिल रहा है।
बैंक ऑफर का लाभ ले
कुछ चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 1000 से 2000 रूपये का एक्स्ट्रा छुट मिल जाता है। अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करके SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन खरीदते है तो आपको और 5% का डिस्काउंट मिल जायेगा। सभी बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 32,000 के करीब फोन को खरीद सकते है।
EMI ऑप्शन भी मौजूद
अगर आप EMI पर फोन लेना चाहते है तो EMI ऑप्शन भी मौजूद है। आप SAMSUNG Galaxy S23 FE फोन को सिर्फ 5,834 रूपये की मंथली EMI पर भी घर ले आ सकते है।
SAMSUNG Galaxy S23 FE फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो 6.4 इंच की डिस्प्ले, 4500 mAh बैटरी, 50 एमपी का रियर कैमरा, 10 एमपी का फ्रंट कैमरा और Samsung Exynos 2200 Processor दिया गया है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके महंगे फोन को सस्ते में अपना बनाये।