Samsung की धांसू डील, 31 दिसंबर तक ये सर्विस कर सकते हैं फ्री में यूज

सैमसंग कंपनी अपने ग्राहकों को खुश रखने के लिए कोई ना कोई न्यू न्यू एक्टिविटी करती रहती है। दरअसल सैमसंग डिस्प्ले को लेकर काफी लोगो की शिकायत है डिस्प्ले में ग्रीन लाइन दिख रही है। ऐसी ग्रीन लाइन दिखने वाले फोन की डिस्प्ले अब कंपनी फ्री में रिप्लेस करके दे रही है। यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर तक चलने वाली है। इसके बाद आपको इस ऑफर का लाभ नही मिलेगा। अगर आपके पास सैमसंग का फोन है और डिस्प्ले में ग्रीन लाइन दिख रही तो फ्री में बदलवा सकते है। सैमसंग यूजर के लिए यह एक ख़ुशी की बात मानी जा सकती है।

इन स्मार्टफोन की डिस्प्ले होगी रिप्लेस

कंपनी सभी स्मार्टफोन पर इस ऑफर का लाभ नही दे रही है। सिर्फ Galaxy S22 Ultra, Galaxy S21 सीरीज और Galaxy S21 FE मॉडल पर ही आपको इस ऑफर का लाभ मिलने वाला है। अगर आपके पास इनमे से कोई भी फोन है तो अपने नजदीकी सैमसंग के सर्विस सेंटर जाकर फ्री में डिस्प्ले चेंज करवा सकते है।

क्या लेकर जाना होगा सर्विस सेंटर

अगर आप सैमसंग के फोन में डिस्प्ले बदलवाना चाहते है तो आपके पास फोन का पक्का बिल होना जरूरी है। आपको सर्विस सेंटर पक्का बिल लेकर जाना होगा। इसके बाद फोन कितना पुराना है और फोन के मालिक की जानकारी ली जाएगी। सब सही होगा और कंपनी की सारी शर्ते पूरी होती है तो आपको फ्री में डिस्प्ले चेंज करके दी जाएगी।

लगेगा लेबर चार्ज

कंपनी ने एक और शर्त रखी है कंपनी फोन की डिस्प्ले फ्री में चेंज करके देगी। लेकिन डिस्प्ले चेंज करने में जो लेबर चार्ज लगता है वह ग्राहक को देना होगा। यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2024 तक चलने वाली है।