नई दिल्ली। Nokia कंपनी भारत के बाजार में एक बार फिर से मज़बूती से पैर जमाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए नोकिया कंपनी भारत के बाजार में फोन्स की डिमांड को देखते हुए हर रेंज के फोन को बाजार में उतार रही है। इसी कड़ी में नोकिया कंपनी जल्द ही एक नया 5G स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है। इस फोन का नाम Nokia G400 5G होगा।

आपको बतादें अभी ये फोन लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसके फीचर्स के बारे में यूजर गाइड में देखा गया है, जिसके मुताबिक ये फोन 3 वैरियंट में हो सकते हैं, और तीनों के नाम का खुलासा भी इसी से हुआ है, जो इस प्रकार हैं- TA-1448, TA-1476 और N1530DL, आपको बतादें कंपनी ने साल 2022 में हुए इलेक्ट्रॉनिक शो में Nokia G400 5G की घोषणा की थी, उस मौके पर नोकिया कंपनी ने तीन अन्य Nokia-ब्रांडेड स्मार्टफोन को पेश किया था।

इस फोन के बारे में बतादें ये हैंडसेट एक मिड-रेंज का फोन होगा जिसके फीचर्स लोगों का दिल जीतने वाले हो सकते हैं। यदि इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 6.6-इंच का डिस्प्ले दे सकते हैं जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा, जो नोकिया कंपनी के स्मार्टफोन में पहली बार देखे को मिलेगा। देखते हैं Nokia G400 5G की कीमत और उसके फीचर्स….

Nokia G400 5G को कंपनी करेगी लॉन्च

Nokia G400 5G फोन के लॉन्च की घोषणा कंपनी ने जनवरी में हुए CES 2022 शो में किया गया था। उसके बाद से इस स्मार्टफोन की चर्चा शांत हो गई थी, ना ही कंपनी का कोई आधिकारिक बयान आया था। लेकिन अब एक बार फिरसे यूजर गाइड के सामने आने के बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नोकिया का ये स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है।

Nokia G400 5G की खासियत

नोकिया के आने वाले इस स्मार्ट फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 480 प्लस जो कि 5G को सपोर्ट करने वाला होगा। जानकार मानते हैं कि नोकिया का ‘प्लस’ वर्जन थोड़ी बहुत बदलाव के साथ पिछले वर्जन की तरह ही 480 5G जैसा ही हो सकता है, जिसमें 480 प्लस 200 मेगाहर्ट्ज हाई क्लॉक्ड A76 कोर दिया जा सकता है।

Nokia G400 5G की कीमत

नोकिया का यह फोन 5G स्मार्टफोन होगा इस फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। Nokia G400 5G में ट्रिपल-लेंस कैमरा सेटअप होगा, जिसमें मेन कैमरा 48MP सेंसर से लैस होगा, और बाकी के दो कैमरों में एक तो 5MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल होगा दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा होगा। इस फोन की कीमत 239 डॉलर यानी भारतीय मुद्र में इसकी कीमत करीब 18 हजार रुपये हो सकती है।