Bajaj CT 110 New Variant 2023: बजाज कंपनी ने अपना एक नए लुक में Bajaj CT 110 मार्केट में उतारी है, जिसमें आपको धांसू फीचर्स, दमदार इंजन और 110kmpl के माइलेज मिलेगा. इस बाइक ने अपना ये वैरिएंट उतार कर पूरी मार्केट में गर्दा मचा रखा है ये बाइक बाकी ऑटो कंपनियों को कड़ी कट्टर देती नजर आ रही है. चलिए विस्तार से आपको इस बजाज CT 110 के बारे में बता देते है साथ ही साथ इसकी कीमत कितनी है ये भी बताते है.
Bajaj CT 100 फीचर्स
बजाज सीटी 100 दिखने में एकदम शानदार लुक में है. अक्सर हर व्यक्ति बाइक खरीदने से पहले माइलेज की चिंता जरूर करता है लेकिन बजाज की इस बाइक में आपको 110kmpl का माइलेज मिलेगा. इसमें आपको इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक-स्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
इस बाइक में आपको 99.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रो क इंजन 7,500 आरपीएम पर 7.8 हॉर्सपावर और 5,500 आरपीएम पर 8.34 एनएम टॉर्क को जेनरेट किया गया है. कंपनी का दावा है की ये बाइक बेहद ही आरामदायक और मजबूत है.अब इसको कीमत भी आपको बता देते है.
-क्या है इसकी कीमत
अगर बात इसकी कीमत की करें तो ये ये बाइक आपको लगभग 52,832 से लेकर 58,889 रूपये तक शोरूम में मिल जाएगी.