Maruti Baleno: Maruti की कार हमेशा सबसे टॉप पर रहती है. ऐसे में इस कार ने तबाही मचा दी है. जी हाँ इस कार ने सबको चौंका दिया है. जिस कार की बात हम कर रहे हैं उस कार का नाम मारुती बलेनो है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी की बीते मई महीने ये सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 कारों में से 7 कारें सिर्फ मारुति सुजुकी की थीं. चलिए आपको इस बारे में बताते हैं.
मारुति की इस कार से आया उछाल
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस साल मई 2023 में मारुति सुजुकी बलेनो ने बाज़ी मार ली है. इसकी बिक्री सबसे ज्यादा हुई है. इसकी अब तक18,700 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. दूसरे नंबर पर आता है मारुति सुजुकी स्विफ्ट जिसकी अब तक कुल 17,300 यूनिट्स बिक्री हो चुकी हैं. वही तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर है जिसकी 16,300 यूनिट्स बिकी हैं.
जानिए मई 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें
Maruti Baleno – 18,700 units
Maruti Swift – 17,300 units
Maruti WagonR – 16,300 units
Hyundai Creta – 14,449 units
Tata Nexon – 14,423 units
Maruti Brezza – 13,398 units
Maruti Eeco – 12,800 units
Maruti Dzire – 11,300 units
Tata Punch – 11,100 units
Maruti Ertiga – 10,500 units
मारुति बलेनो के धांसू फीचर्स
बात अगर इस बलेनो के फीचर्स की करें तो आपको इसमें हेडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स, रियर फ़ास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , Wireless Charger, Cruise Control, Auto Climate Control, Push Button Start/Stop और कीलैस एंट्री जैसे एक से बढ़कर एक फीचर मिलते हैं.