नई दिल्ली। इन दिनों भारत में तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए लोग इलेक्ट्रीक वाहन खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे है। और इसके अलावा घर के छोटे छोटे कामों को करने के लिए अब साइकिल पर चलना शुरू कर दिया है। लेकिन अब एक छोटे से बच्चे ने अपनी कला से आपकी इस समस्या को भी और भी असान कर दिया है अब आपको साइकिल पर पैढ़ल मारकर चलने की आवश्कता नही पड़ेगी।
अब आपके बच्चे को स्कूल कॉलेज जाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नही करने पड़ेगें। एक 12 क्लास के बच्चे ने स्टूडेंट्स की सभी जरूरतों को देखते हुए कोटा के एक स्पेशल साइकिल तैयार की है. यह खास साइकिल बिल्कुल इलेक्ट्रिक है और एक बार चार्ज करने पर करीब 80 किलोमीटर तक चलती है।
साइकिल तैयार करने वाले वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि इस साइकिल को तैयार करने के लिए इसमें एक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है. इसका उपयोग शक्ति प्रदान करने के लिए किया जाता है. साइकिल में रिचार्जेबल बैटरी लगाई हुई है। आमतौर पर यह साइकिल 25 से 30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलती है। घर के जरूरी कामों के लिए साइकिल बहुत अच्छी रहती है इस इलेक्ट्रिक साइकिल का उपयोग करने से अब दूसरे वाहनो पर लगने वाले डीजल-पेट्रोल के दाम का भार जेब पर नही पड़ेगा।
25 हजार की लागत से होती है तैयार
वीरेंद्र शुक्ला ने बताया कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल को एक बार फुल चार्ज कर दिया जाए तो यह 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसे चार्ज करने में मात्र दो यूनिट का खर्चा आता है। इस साइकिल को तैयार करने में करीब 25000 रुपये का खर्चा आता है। कोटा में पढ़ने आए लाखों कोचिंग स्टूडेंट हॉस्टल से घर जाने के लिए साइकिल का उपयोग कर रहे हैं.