New Bullet Cruiser Bike:  बुलेट बाइक तो वैसे भी लोगों के दिलों पर राज करती है. इसका डिज़ाइन इसका लुक और इसमें दिए गए फीचर्स लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आता है. यही नहीं इस बाइक के दीवाने तो बूढ़े से लेकर जवान सभी है. इस बाइक को सभी अपनी लाइफ में एक न एक बार तो चलाना ही चाहते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस बाइक का एक और नया वर्शन मार्किट में आने वाला है.

जी हाना जब से इसकी चर्चा हुई है तब से ये बाइक और भी ज्यादा फेमस हो गया है. पहले लोग बुलेट पर जान छिड़कते थे लेकिन अब लोग इस बाइक के बारे में भी सब कुछ जानना चाहते हैं. जिस नए वर्शन की बात हम कर रहे हैं उस वर्शन का नाम है बुलेट क्रूजर बाइक 350. आपको इसमें फीचर्स और इंजन सब कुछ बिलकुल फर्स्ट क्लास मिलेगा.

बात अगर Classic 350 की करें तो ARAI द्वारा 32 kmpl माइलेज का सर्टिफिकेट मिला है, जबकि टेस्टिंग के दौरान 35kmpl माइलेज का रिकॉर्ड भी टूट गया है. अगर आप इस बाइक के 13 लीटर फ्यूल टैंक को फुल कर देते हैं तो ये 416 किलोमीटर की दूरी बड़ी ही आसानी से तय कर लेते हैं. आपकी जानकरी के लिए बता दे ये आपको 11 रंग में मिल जाएगा.Redditch Sage Green, Redditch Grey,Halcyon Black, Halcyon Green, Halcyon Blue, Signals Marsh Grey, Signals Desert Sand, Gunmetal Grey, Dark Stealth Black,Chrome Red and Chrome Brown

कीमत

बात अगर कीमत की करें तो आपको यह बाइक 2,39,685 रुपये से शुरू होती है. इनका टॉप मॉडल 2,76,194 रुपये है.

इंजन और फीचर्स

बात अगर इंजन की करें तो 349cc का BS6 इंजन दिया गया है. इसमें 20.2 bhp पावर का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं. इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग भी दिया गया है, ये सुविधा कार में देखने को मिलती है, जोकि इसमें भी दी गई है. यही नहीं आपको इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ इसमें एक lcd स्क्रीन मिलती है. इसमें ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक और फ्यूल गेज देखने मिलते हैं