Expensive Home: घर तो आप सभी के होंगे लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घर के बारे में बताएंगे जो घर कम महल ज्यादा है. आपको उन घर के अंदर एक से बढ़कर एक सुविधा मिल जाएगी. इनकी कीमत तो इतनी ज्यादा है जिसका आम आदमी तो सोच भी नहीं सकता. चलिए आपको इन घरों के बारे में बताते है.
बकिंगम पैलेस- ब्रिटेन की महारानी एलजीबेथ का घर बकिंगम पैलेस है. ये दुनिया का सबसे महंगा घर है. इस घर में 775 कमरा है. इस घर की कीमत 4.9 बिलियन डॉलर जो इंडियन करेंसी में 40 हज़ार करोड़ रुपए है.
एंटीलिया- ये घर तो आप सब जानते होंगे. जी हाँ मुंबई में स्तिथत ये घर अंबानी का है. ये दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है. ये घर 27 मंजिला है. ये घर 4 लाख स्क्वायर में फैला हुआ है. इसकी कीमत 2 बिलियन डॉलर है. इंडियन करेंसी में ये 16 हज़ार करोड़ रुपए है.
विला लियोपोल्डा- ये घर फ्रांस में है. ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घर है. ये घर 80 हज़ार स्क्वायर फ़ीट में फैला हुआ है.इस घर की कीमत 6 हज़ार 150 करोड़ रुपए है.
विला लेस सेडर्स- ये घर दुनिया का चौथा सबसे बड़ा घर है. ये घर 18 हज़ार स्क्वायर फ़ीट में बना हुआ है. ये घर भी फ्रांस में है. इस घर की कीमत 3 हज़ार 690 रुपए है.
द ओडियन टावर पेंट हाउस- ये दुनिया का पांचवा सबसे महंगा घर है. ये घर 38 हज़ार स्क्वायर फ़ीट में फैला हुआ है. इस घर की कीमत 2706 करोड़ रुपए है.