NSA Ajit Doval:अभी हाल ही में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल में अपनी पहली स्पीच दी. उन्होंने असल में इस दौरान देश के विभाजन और नेताजी के व्यक्तित्व को लेकर एक से बड़ी एक बात कही. उन्होंने कहा की अगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जिंदा होते तो हमारे भारत का बंटवारा नहीं होता.”
यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कीनेताजी ने अपने जीवन में कई बार साहस दिखाया. यही नहीं उन्होंने नेता जी सुभाष जी को लेकर और भी कई सारी बातें बोली जो आपको शायद पता भी नहीं होगा. चलिए आपको बताते है.
जापान ने किया था नेताजी का समर्थन
आपकी जानकारी के लिए बता दे डोभाल ने कहा जपना में नेताजी अकेले थे. वहां उनका समर्थन करने वाला कोई देश नहीं था. बावजूद इसके नेताजी ने किसी चीज के लिए समझौता नहीं किया. डोबाल जी ने कहा कि वह न केवल देश को राजनीतिक पराधीनता से मुक्त करना चाहते हैं, बल्कि लोगों की राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से बदलना चाहते है.
नेताजी रहते तो भारत का विभाजन नहीं होता
आपकी जानकारी ले लिए बता दे अजित डोबाल जी ने सबसे बड़ी बात कही कि नेता जी रहते तो विभाजन नहीं होत/ डोभाल जी ने बताया कि नेताजी के दिमाग में विचार था कि वो अंग्रेजों से लड़ेंगे भीख नहीं मागेंगे.यही नहीं जिन्ना ने भी कहा था कि वो सिर्फ और सिर्फ एक नेता को स्वीकार कर सकता है और वह सुभाष चंद्र बोस हैं.