Ola Electric Car: OLA के बारे में तो लगभग आप सभी जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस कंपनी ने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाया. अब यही OLA बहुत जल्द मार्किट में पहली इलेक्ट्रिक कार को तैयार कर लिया है. कंपनी तो अब बहुत जल्द लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. असल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीर सामने आ गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से OLA कार की पेटेंट तस्वीर इंटरनेट पर लीक हुई है. चलिए आपको इस कार के डिजाइन और लुक के बारे में डिटेल में बताते हैं.
OLA इलेक्ट्रिक कार का धाकड़ लुक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ओला इलेक्ट्रिक कार की जो फोटो सामने आई है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिलहाल अभी अपने कॉन्सेप्ट स्टेज पर ही है. आप इसे देखकर ही समझ जाएंगे कि ये अभी अपने रेडी मॉडल में नहीं है. अभी हाल ही में इस OLA ने इलेक्ट्रिक कार का ऐलान करते हुए इसका एक टीजर लॉन्च किया था. असल में इस टीज़र में कंपनी ने रेड कलर की कार, कार की शार्प लाइंस और OLA की बैजिंग को दिखाया है.
जानिए क्या है OLA इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स
आपकी जानकारी के लिए बता दे इस OLA इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 की तरह दिख रही है. आप इस बात को जान लें कि ये एक ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट है. आपको इसमें पीछे की ओर एक कूप जैसा रूफ भी मिलेगा. यही नहीं इसमें बॉडी पैनल्स के साथ ही एयरोडायनमिक्स के हिसाब से भी अच्छा बनाने की कोशिश की गयी है.
जानिए क्या है OLA इलेक्ट्रिक कार में खास
आप अगर इस कार की फोटो को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की इस कार के पिछले व्हील को इससे काफी अलग रखा गया है. यह ओला कार के व्हीलबेस को बढ़ा देगा. यही नहीं इसमें एक ट्रेडिशनल इलेक्ट्रिक कार की तरह फ्रंट ग्रिल भी दिया गया है. यही नहीं इस कार में हेडलैंप असेंबली बंपर के ऊपर की ओर है. आपको इसमें पतले और होरिजोंटल लैंप भी मिलते है. यही नहीं आपको इसमें एक एलईडी लाइट भी मिलती है. यही नहीं इन दोनों हेडलाइट्स को छूते हुए LED लाइट पूरे बोनट को कवर भी कर रही हैं. असल में इस कार में डुअल-टोर रूफ भी है.