IBPS RRB Recruitment 2023: ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 पर जारी किए गए 8000 पदों पर भर्ती के लिए अभी तक आवेदन नही किया है उनके लिए यह जरूरी खबर है कि बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान कल, 28 जून 2023 को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। क्योकि इन पदों पर भर्ती की अंतिम तिथि कल तक ही है। ऐसे में जो उम्मीदवार अधिकारी स्केल I, II, III और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आज ही आवेदन कर दें। इसके बाद फार्म जमा नही किए जाएंगे।

आवेदन की आखिरी तारीख

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 1 जून 2023 को हुई थी। और इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि केवल कल यानी 28 जून तक ही है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि समय रहते अप्लाई कर दें।

वैकेंसी डिटेल

आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए माध्यम से संगठन में कुल 8,000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं.

इसके बाद होम पेज पर दिए आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें।

उपलब्ध अधिकारी स्केल I, II और कार्यालय सहायक पद लिंक पर क्लिक करें।

अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।

अच्छी तरह से चेक करके सबमिट पर क्लिक करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।

पेड डाउनलोड करके इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

कब होंगे एग्जाम

इन पदों पर भर्ती के लिए प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (पीईटी) 17 से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

आईबीपीएस आरआरबी पीओ और आरआरबी क्लर्क पदों के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2023 में निर्धारित है. प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे अगस्त या सितंबर 2023 में घोषित किए जाएंगे और मुख्य परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी।