New Bajaj Qute: क्या आप भी अपनी छोटी सी फैमिली के लिए छोटी सी कार खरीदना चाहते लेकिन समझ नहीं आ रहा है कौन सी कार लें तो घबराएं नहीं. आप 2.48 लाख की कीमत और 43 के माइलेज के साथ Bajaj कि नयी कार को ले सकते है. असल में ये कार 4 सीटर कार Bajaj Qute है. आपको इसमें इंजन भी धांसू मिलेगा. चलिए आपको इसके इंजन के बारे में बताते है.
New Bajaj Qute में देगा दमदार इंजन के साथ 43 का माइलेज
आपकी जानकारी के लिए बता दे दरअसल बजाज की इस पहली कार में 216cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह एक CNG वेरियंट में लॉन्च होगी. यही नहीं पेट्रोल में यह कार 21 किमी तक का माइलेज भी देगी. यही नहीं CNG में यह कार 43 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम है. यह गाड़ी छोटे फैमली के लिए बहुत अच्छी होने वाली है.
New Bajaj Qute की कीमत
बात अगर इस New Bajaj Qute के कीमत कि उससे पहले आप ये जान लीजिए कि ये कार नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल कैटेगरी में आती है. असल में ये बजाज की पहली कार होगी जो बेहद सस्ती और कूल कार के तौर पर जानी जाएगी. असल में यह 4 सीटर कार होगी जिसकी कीमत 2.48 लाख के आस पास हो सकती है. असल कीमत तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा.