Lightyear zero Car: धीरे धीरे मार्किट में इलेक्ट्रिक कार की कीमत बढ़ती जा रही है. कई सारे लोग इलेक्ट्रिक बाइक और कार को खरीदना भी चाहते हैं लेकिन जो दिक्क्त आ रही है वो है चार्जिंग की. अभी भारत में इलेक्ट्रिक बाइक या कार के लिए चार्जिंग पॉइंट नहीं बनाए गए है. लेकिन अब ये सारी प्रॉब्लम खत्म करने आ रहा है एक ऐसा कार जिसे अगर आप एक बार फूल चार्ज कर लेते हैं तो ये कातिब 6 महीने बिना रुके चलता है. जी हाँ इस कार का नाम है लाइटईयर जीरो. इसे एक यूरोप की कंपनी लाइटईयर ने बनाया है.

लाइटईयर कार का लुक और डिज़ाइन

आपकी जानकारी के लिए बता दे ये कार बाकी इलेक्ट्रिक कार से काफी अलग है. यही नहीं यह कार आपको सिल्वर कलर में मिलेगी. इन लोगों को पतली कार पसंद आती है उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है.

लाइटईयर कार

दरअसल इस कार में 54 वर्ग फुट के पेटेंट वाला डबल कवर्ड सोलर पैनल लगा हुआ है.ये कार की बैटरी से चार्ज होता है.सबसे अच्छी बात तो ये है कि इस कार में सोलर पैनल लगे होने के वजह से जब ये कार चलती है तो भी चार्ज हो रही होती है.ये चार्ज के बाद 70 km तक चल सकती है. सबसे अच्छी बात तो ये है कि अगर आप इसे धुप में खड़ा कर देंगे तो ये वहां भी चार्ज हो जाएगी.

देगी 625 का रेंज

असल में ये कार आपको 625 किलोमीटर का रेंज देती है. इस कार की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है.