नई दिल्ली : यदि आप भी अपना खुद का बिज़नेस खड़ा करना चाहते हैं, और आपके पास पूंजी नहीं है, तो केंद्र की मोदी सरकार ऐसे उद्यमियों के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सुविधा दे रही है। आपको बतादें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत उद्यमी को 50 हजार रु. से लेकर 10 लाख रुपये तक का तत्काल लोन मिल सकता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं कि, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही द्वारा 4500 रुपये जमा करने पर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।  सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस बात की पड़ताल करने के बाद ही इसकी हक़ीक़त सामने आएंगी। इसके अलावा इस आर्टिकल में जानेंगे आपको प्रधानमंत्री मुद्रा लोन कैसे मिलेगा।

सबसे पहले तो बात करते हैं कि, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है कि 4500 रुपए जमा करने के बाद 10 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है, वायरल हो रही इस बात की सत्यता जानने के लिए पंजाब नेशनल बैंक से संपर्क करने पर 4500 रुपए वाली बात झूठी निकली, इस योजना के लाभ लेने वाले किसी के बहकावे में ना आएं, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जो-जो शर्तें रखी गई हैं उन्हें पूरा करें इसके बाद लोन आसानी से मिल सकता है । लेकिन 4500 जमा करने वाली बात सरासर झूठी निकली।

आज के युवा लोगों का मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अप्रैल 2015 को  इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना को शुरू करने का मकसद प्रधानमंत्री का यह था कि भारत के युवा, छोटे व्यवसायी, कर्मचारी जो अपने दम पर अपना व्यवसाय खड़ा करने की क्षमता रखते हैं और उनके पास पूंजी नही है, उन्हें आर्थिक रूप से मदद मिल सके।

दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश के हर युवा को नौकरी दे पाना सरकार के वश में नहीं है, और युवा बेरोज़गार बजी न रहें इसके लिए सरकार के योजनाएं चला रही है ताकि लोग अपना खुद का व्यवसाय चला कर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। इसी तरह से किसानों को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। पर किसान प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अपात्र हैं।