Bhart 6G Alliance: आप सब अभी 5G यूज़ कर रहे होंगे. कई सारे लोग तो 5G अब तक यूज़ भी नहीं कर रहे हैं. लेकिन अब दोस्तों 5G पुराना हो चूका है. क्योंकि अब बहुत जल्द भारत में 6G आने वाली है. बहुत जल्द इसे लाने की तैयारी की जा रही हैं. इसी सोमवार को टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 6G को लेकर नए एलाइंस की शुरुआत की गयी है. ये नए एलाइंस भारत में नई टेलिकॉम तकनीक और 6G के विकास के लिए काम करने वाला है. यानी अब आपका नेट का स्पीड और भी बढ़ जाएगा. इस के वजह से भारत तो आगे बढ़ेगा ही लेकिन अन्य देशों में आने वाली तकनीक पर निर्भरता भी कम हो जाएगी.

2030 तक आ जाएगा 6G

बता दे कहा जा रहा है कि Bhart 6G Alliance के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए विजन को पूरा करना है. बताया तो जा रहा है कि हमारे भारत में 2030 तक 6G को लाया जा सकता है. ऐसा करने से भारत दुनिया के अन्य देशों के साथ कदम से कदम मिला कर चल सकेगा. इसी के बाद भारतीय डिजिटल इकोनोमी साल 2025 तक 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी.

आप सब तो जानते ही होंगे कि इसी साल मार्च में पीएम मोदी ने 6G विजन डॉक्यूमेंट को पेश किया था. इसके साथ ही 6G टेस्ट बेड्स का ऐलान किया गया था. यही नहीं टेस्ट बेड्स में किसी भीटेक्नोलॉजी को लॉन्च से पहले टेस्ट किया जाता है. असल में अभी तो ये एक तरह का ट्रायल होता है लेकिन लॉन्च से काफी पहले किया जाता है.