SBI News Updated: SBI भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. दिन पर दिन इसमें सुविधाएं बदलती जा रही है. ये बैंक अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कई सारे बदलाव कर रहा है. जाहिर सी बात है SBI भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है ऐसे में सुविधा होना लाजमी है. अगर आपका भी इस बैंक के खाते में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

ये बात तो आप सब जानते हैं कि पहले बैंक से पैसे निकलने के लिए कितने ज्यादा दिक्क्त का सामाना करना पड़ता था. लेकिन अब वक़्त के साथ धीरे धीरे बदलाव तो आया है. लेकिन अब वक़्त आगे बढ़ चूका है. क्योंकि अब बैंक ने एटीएम की सुविधा लोगों को दे दी है. ATM के वजह से बैंक में लंबी लाइन लगाने से छुटकारा मिला है.

लेकिन अब SBI ने इस हफ्ते अपने डिजिटल बैंकिग एप्लीकेशन योनों को रिवैम्पड कर दिया है और इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल यानि कि ICCW की सुविधा को लॉन्च कर दिया है.

YONO में मिलेगी सुविधाएं

एक रिपोर्ट में कहा गया है की SBI के हर भारतीय के लिए योनो मिशन का लक्ष्य पूरा होगा. इस इनहैंस्ड योनो ऐप के द्व्रारा बैंक ग्राहक को अब योनों के नए अवतार में स्कैन और पे, पे बाय कॉन्टैक्ट और रिक्वेस्ट मनी जैसी UPI सुविधाओं तक का एक्सेस मिलता है.

इसके अलावा इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल सुविधा के तहत SBI और दूसरे बैंकों के ग्राहक UPI QR Cash फंक्शनैलिटी का इस्तेाल करके किसी भी बैंक के ICCW सुविधा से लैस ATM से कैश निकाल सकते हैं।