नई दिल्ली। देश दुनिया के सबसे प्रगतिशील शहरो में से एक बैंगलोर (Bengaluru) आईटी हब के लिए जाना जाता है इस शहर में लोग काफी विकसित और साक्षर वाले लोग रहते है। इस शहर में रहने वाले लोग अपने काम के प्रति कितने वफादार है जिसका जीता जागता उदाहरण सोशल मीडिया में तेजी से ट्रेंड कर रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है। इस समय ट्विटर पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहाहै जिसमें, एक शख्स ने अपने पड़ोसी के लिए रिक्वेस्ट से भरा नोट लिखकर ससे कार हटाने का  अनुरोध किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट तकनीकी विशेषज्ञ सुभासिस दास ने अपने ट्वीटर पर अपने ही पड़ोसी के एक नोट की तस्वीर शेयर की है, जो उनकी कार की खिड़की पर चिपका हुआ पाया गया था। जिसमें लिखा था, “कृपया अपनी कार को गलत जगह पर पार्क न करें!! इससे पहले भी हमने आपसे ऐसा न करने के लिए अनुरोध किया था। कृपया समझें कि हम साल 2000 से इस क्षेत्र में रह रहे हैं, और हमारे पास 2 कारें हैं। इसलिए, हमें पार्किंग के लिए ज्यादा जगह की जरूरत है। कृपया आप अपने पहले वाले पार्किंग पर वापस जाकर अपनी कार खड़ी करें। आइए एक अच्छे और सहयोगी पड़ोसी बनें।” तना ही नही उन्होंने इस पर “आपके पड़ोसी” लिखकर हस्ताक्षर भी किया था। दास ने बताया कि उन्हें इस तरह के नोट को देखकर बड़ी ही हैरानी हो रही है।

दास इस तरह के मैसेज लिखने के तरीके को देख उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “मुझे नहीं लगता कि कोई भी अपनी परेशानियों को इतनी विनम्रता से प्रगट कर सकता है। क्योकि ज्यादातर इन चीज़ों की शुरूआत और अंत झगड़ा ही होता है।”

अब यूजर भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने से नही चूक रहे है। यह वीडियो जो भी देख रहा है। उन्हें काफी पसंद आ रहा है।