Monsoon alert: पहले लोग गर्मी से परेशान थे. लेकिन अब लोग बारिश से परेशान हो चुके है. मानसून ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. असल में दिल्ली, यूपी, बिहार, हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक हर तरफ मूसलाधार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश से लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. इस भारी बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भरने से यातायात में भी दिक्क्त आ रही है. आपको जानकर हैरानी होगी की हिमाचल में तो बारिश की वजह से तबाही मची है.

बारिश को देखते हुए दिल्ली और इसके आसपास के एनसीआर शहरों जैसे गुरुग्राम और नोएडा के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यही नहीं गाजियाबाद में बारिश और कांवर यात्रा के कारण 17 जुलाई तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं. यही नहीं राजधानी दिल्ली और नॉएडा में जहां सड़के तालाब बन गयी हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड-हिमाचल में इमारतें गिर रही है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय में भारी बारिश को लेकर बैठक बुलाई. बैठक में यमुना के बढ़ते स्तर पर चर्चा की गयी है. मंगलवार को दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है.

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई है. आज यानी 10 जुलाई को भी मौसम खराब और हल्की बारिश होने की संभावना है. असल में यहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है.