नई दिल्ली। “पुलिस डाल-डाल तो अपराधी पात-पात” जी हां यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। जी हां हाईवे पर एक से एक वाहन चलते हैं पुलिस सघन जांच अभियान चलाती रहती है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला इस वीडियो में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जब हाईवे पर पुलिस चेकिंग के दौरान गुजरने वाले एक ट्रक को रोकती है ट्रक चालक रुकने की वजह पुलिस की गिरफ्त से भागने के लिए सरपट दौड़ पड़ता है लेकिन पीछा करके पुलिस भी उस ट्रक को पकड़ लेती है।

ट्रक पर माल लोड था पुलिस उसकी तलाशी लेती है तलाशी के दौरान ट्रक चालक ने सभी कागजात दिखाएं जो दुरुस्त थे, लेकिन पुलिस को इसके बाद भी ट्रक और ट्रक चालक पर शक बरकरार था। जब बारीकी से जांच की तो भी ट्रक में कुछ भी गैरकानूनी नहीं मिला वहां मौजूद लोग देखकर हैरान रह गए।

?आखिर में ट्रक के टायर में जो निकला / #shorts

इस बीच पुलिस ने ट्रक के टायर को ठोक कर देखा तो पुलिस की आशंका और गहरी हो गई, पुलिस ने टायर खोलने को कहा, जिस पर ट्रक चालक आनाकानी करने लगा। लेकिन पुलिस ने दबाव डालकर ट्रक का जब टायर खुलवाया तो जिसने भी इस नजारे को देखा वह देखकर दंग रह गया। दरअसल ट्रक के टायर के अंदर करोड़ों रुपए नगद मिले पुलिस के इस अभियान को जिसने भी देखा वह दंग रह गया ट्रक चालक को खुद भी भरोसा नहीं था कि पुलिस इस तरह से छुपाए गए धन को भी खोज निकालेगी।