नई दिल्लीकार पर सफर करने का शौक तो हर कोई करता है और इसके लिए वो महंगी से मंहगी कार भी खरीदते है। कार खरीदने के दौरान आप उसके फीचर्स से लेकर कार के लुक तक में तो ध्यान देते हैं, लेकिन एक बात को हमेशा भूल जाते है वो है उसके जरूरी एक्सेसरीज। आपकी कार नई हो या फिर पुरानी, कुछ जरूरी एक्सेसरीज को हमेशा कार के साथ रखना चाहिए। क्योंकि सफर के दौरान कब किस चीज के जरूरत पड़ जाए। लंबे सफर के समय आप बिना परेशानी के यात्रा कर सकें, इसके लिए जान लें कार के लिए 5 जरूरी और सस्ती एक्सेसरीज जिसके बारे में हम बताएंगे।

पहला नंबर है टायर पंक्चर रिपेयर किट का

अक्सर देखा जाता है लंबे सफर के समय कभी खराब सड़को से भी होकर गुजरना पड़ता है। जिससे टायर पंक्चर भी हो जाते है। बीच सुनसान सड़क पर यदि आपका टायर पंचर हो जाते तो ऐसी स्थिति में आपके पास परेशानी के सिवा कुछ नही होता है। इन परेशानी से बचने के लिए आपको हमेशा कार में टायर पंक्चर रिपेयर किट रखना चाहिए। लंबे सफर के दौरान कार का टायर पंचर होने की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सकता है।

दूसरा नंबर है जंपर केबल

कभी-कभी कार की लाइट्स को ऑन रहने के चलते कार ही बैटरी बोल जाती है। जब अगले दिन कार को स्टार्ट करते हैं तो कार स्टार्ट नहीं होती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप जंपर केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप पास खड़ी किसी भी दूसरी कार की बैटरी से अपनी कार की बैटरी को पावर दे सकते हैं।

तीसरा नंबर है सीट साइड गैप ऑर्गेनाइज़र का

कार चलाते समय आपकी अपनी पर्सनल चीजे आपके पास रहे इसके लिए आपके पास इस एक्सेसरीज होना काफी जरूरी है। इसे आप अपनी कार के आगे की दोनों सीटों के बीच में फिट करा सकते हैं। इसके अदंर आप अपने उपयोग के छोटे-मोटे आइटम जैसे- मोबाइल फोन, वॉलेट, कार्ड और चश्में आदि को रख सकते हैं।

चौथा नंबर है फास्ट 12 वोल्ट सॉकेट चार्जर का

कारों में 12 वोल्ट सॉकेट का होना काफी जरूरी है। इसका उपयोग फोन, टेबलेट जैसे कई अन्य इलेक्ट्रिक एप्लायंस को चार्ज कर सकते हैं।

पांचवा नंबर है कार परफ्यूम का

कार के केबिन को खुशबूदार बनाने के लिए आप कार परफ्यूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये कई फ्रेगरेंस में बाजार में उपलब्ध हैं।