Ola Bikes: आज कल इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड कितनी ज्यादा है इसका अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते है की इस कंपनी ने 3 बाइक को लॉन्च किया है. आपको इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. इनके रेंज भी अच्छे खासे है. असल में Ola के ये सभी बाइक 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकते हैं. ये बाइक अभी से कई सारे बाइक को टक्कर दे रही है. चलिए आपको इन बाइक के नाम, इनकी कीमत, स्पीड और रेंज के बारे में डिटेल में बताते है.

Ola Out of the World

आपको इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का सिर्फ सिंगल वेरिएंट लॉन्च करेगा. आपको इसमें एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा दी जाएगी. आप अगर इस बाइक को एक बार चार्ज कर देते हैं तो ये आपको 174 किमी की रेंज , टॉप स्पीड 110 किमी/घंटा और कीमत 1.50 लाख रुपये है .

Ola Performex

इसके सबसे पहले प्रीमियम वेरिएंट की एंट्री वेरिएंट की रेंज 91 किमी है. वही इसके टॉप स्पीड 93 किमी/घंटा है. वही इसकी कीमत 1.05 लाख रुपये है. बात अगर इस के मिड वैरिएंट की करें तो आपको ये बाइक 133 किमी की रेंज देती है. वही इसमें 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देगी. इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है. बात अगर प्रीमियम वैरिएंट की करें तो आपको इसमें 174 किमी की रेंज, 95 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 1.25 लाख रुपये की कीमत होगी.

Ola Ranger

आइए बात करते हैं Ola Ranger के बारे में. आपको इसमें एंट्री, मिड और प्रीमियम वेरिएंट में पेश किया जाना है. इस वेरिएंट की रेंज 80 किमी है. वही इस बाइक की टॉप स्पीड 91 किमी/घंटा है. बात अगर कीमत की करें तो ये आपको 85,000 रुपये में मिल जाएगी. वही आपको इस के सबसे पहले वेरिएंट की बाइक 117 किमी की रेंज के साथ 91 किमी/घंटा स्पीड देगी. इसकी कीमत 95,000 रुपये है. वही इसके प्रीमियम वैरिएंट 153 किमी की रेंज देगी. वही आपको 91 किमी/घंटा की टॉप स्पीड मिलेगा. बात अगर 1.05 लाख रुपये की कीमत देगी.