नई दिल्ली: भारत के स्मार्टफोन बाजार में नए फोन को खरीदने का बात करें तो सबसे पहला नाम रियलमी का आता है क्योकि स कपंनी के फोन अपने शानदार फीचर्च के साथ कम बजट के लिए जाने जाते हैं। ग्राहकों की बढ़ती पसंद को देखते रियलमी (Realme) ने अपना एक शानदार फोन लॉच किया है।
Realme C35 के नाम से पेश के गए इस फोन पर कंपनी कई आकर्षक और धमाकेदार ऑफर दे रही है। ऐसे ग्राहक इस स्मार्टफोन को फाइनेन्स ऑफर के तहत खरीदना चाहते हैं तो कंपनी Realme c35 को खरीदने के लिए ग्राहकों को केवल ₹899 के EMI पर खऱीदने का ऑप्शन दे रही है।
जानें क्या है पूरा ऑफर..
Realme ने काफी कम बजट के साथ स्मार्टफोन Realme c35 को भारत में लॉन्च किया है। यदि आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से आर्डर करते हैं तो आपको एक शानदार ऑफर देखने को मिल सकता है, जिससे आप फोन को मात्र 1000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Realme C35 कीमत और ऑफर
Realme C35 को यदि आप शो रूम से खरीदते है तो यह फोन आपको 15,999 रुपये में मिलेगा, लेकिन सेल के दौरान फोन 13,999 रुपये में मिल रहा है। आप को बता दें कि Realme C35 पर मिले डिस्काउंट ऑफर्स के तहत इस फोन को एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 10 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा सकता हैं। इसके अलावा भी इस फोन पर कई बैंक डिस्काउंट समेत कुछ अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Realme C35का एक्सचेंज ऑफर
वही कंपनी इस Realme C35 पर 13,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। जिसमें अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज करके नया फोन लेते है तो इसके लिए तो आप को मात्र 549 रुपये में ही देनें होगें। हालांकि एक्सचेंज ऑफर का लाभ आप तब उठा सकते है जब आप के पास रखा फोन अच्छी कॉडिशन का होना चाहिए।
Realme C35 स्पेसिफिकेशन
Realme C35 में 6.6-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है। जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2408 पिक्सेल है। यह फोन डुअल-कोर कोर्टेक्स A75 2GHz पर चलता है, जोकि एक Unisoc T616 चिपसेट पर बेस्ड है। इस फोन में दमदार 5000mAh की बैटरी दी गई है
Realme C35 का कैमरा
इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल एआई कैमरा सेटअप है जो सोनी सेंसर को सपोर्ट करता है। डिवाइस में 50MP f/1.8 प्राइमरी कैमरा, 2MP f/2.4 मैक्रो कैमरा और 0.3MP f/2.8 डेप्थ कैमरा शामिल है।