Hot web series: वेब सीरीज तो आपने कई सारी देखी होगी. लेकिन अगर आप भी उन लोगो में से हैं जिन्हे रोमांटिक और बोल्ड स्टोरी देखना पसंद है तो आज हम आपके लिए कुछ हॉट वेब सीरीज लेकर आए है. आपको इन वेब सीरीज में भर भर के रोमांटिक सीन मिल जाएगी. इन वेब सीरीज में आपको एक्ट्रेस भी काफी सुंदर देखने को मिलती है. यही नहीं इस वेब सीरीज को भूल कर भी आप अपने पेरेंट्स या भाई के सामने ये वेब सीरीज बिलकुल भी ना देखें. चलिए आपको इन वेब सीरीज के बारे में बताते है.

गंदी बात

आपकी जानकारी के लिए बता दे ऑल्ट बालाजी द्वारा बनाई गई वेब सीरीज सभी के बीच काफी फेमस हैं. इसके 5 सीजन अब तक बन चुके हैं और इसके सारे सीजन भी हिट हो चुके हैं. लोग इस रोमांस वाली वेब सेरेस को बहुत प्यार दे रहा है. यही नहीं इस सीरीज में लोगों की फीलिंग को दिखाया गया है. आपको इस हिंदी सेक्सी वेब सीरीज को आल्‍ट बालाजी पर जब मन तब देख सकते है. आप इसे बिलकुल भी अपने घरवालों के सामने ना देखें.

Gandii Baat Season 6 | Official Trailer |Streaming 21st Jan| Nidhi Mahawan, Keval Dasani | ALTBalaji

चरमसुख

असल में ओटीटी प्लेटफॉर्म में हॉट वेब सीरीज के मामले में दूसरे नंबर पर जो वेब सीरीज आती है उसका नाम है चरम सुख. इसमें आपको आपको एमएक्स प्लेयर पर यह वेब सीरीज एकदम फ्री देखने को मिलेगा. यही नहीं इस वेब सीरीज भी इंटिमेट सीन से भरी पड़ी है जिन्‍हे आप सिर्फ अकेले में ही देखना पसंद करेंगे.

Charmsukh | Official Trailer | Streaming Now only on ULLU app

बेकाबू

अगर आप सबसे हॉट वेब सीरीज देखने की चाह रखते है तो आप बेकाबू वेब सीरीज को आसानी से देख सकते हैं. असल में यह बोल्‍ड वेब सीरीज को ऑल्‍ट बालाजी नाम के ओटीटी प्‍लेटफार्म पर देख सकते है. असल में बेकाबू वेब सीरीज की सबसे खास बात ये है कि ये इरॉटिक होने के साथ साथ थ्रिलर और एक्‍शन से भरी हुई है. आप इसे भूल कर भी अपने घर वालों के सामने न देखें. वरना हो सकता है आपको घर से निकाल दिया जाए.

Bekaaboo Season 2 | Extended Trailer | Streaming Now | ALTBalaji