Nirahua Romance Video : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ ‘निरहुआ’ (Nirahua) अपने अभिनय के साथ साथ सुपरहिट  गानों के लिए भी जाने जाते है। उनके गाने रिलिज होते ही दिन सोशल मीडिया पर छा जाते है। जहां एक ओर निरहुआ अपने गानों को लेकर छाएं रहते है तो दूसरी ओर उनका रोमांस इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।  सोशल मीडिया पर इस समय क वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अम्रपाली को देख बेकाबू होते नजर आ रहे है।

निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पंसद आती है। क्योकि यह जोड़ी हर फिल्मों में बिंदास रूप से रोमासं के बोल्ड सीन्स देने में नही चूकती है। ऐसा ही रोमांस का बोल्ड सीन्स एक बार फिर देखने को मिला है।जिसमें निरहुआ, आम्रपाली दुबे एक दूसरे की बाहों में रोमांस करते नजर आ रहे है।

ले ला बलमुआ हमके कोरा | Full HD Song | Nirahua Rickshawala 2 | Nirahua | Aamrapali Dubey

वायरल हो रहे निरहुआ का यह गाना भले ही पुराना हैं लेकिन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के दिल में आग लगा रही है। यह गाना फिल्म निरहुआ रिक्शावाला 2 का (Nirahua Rickshawala 2) है। आपको बता दें कि आम्रपाली इस गाने में काफी ड्रेस पहनें नजर ती है जिसे देखकर निरहुआ ही नही फैंस भी बेकाबू हुए जा रहे हैं। इस ट्रेंडिंग सॉन्ग को निरहुआ और ममता ने साथ मिलकर गाया है।

वहीं वायरल हो रहे 2 साल पुराने इस दमदार गाने को निरहुआ एंटरटेनमेंट ( Nirahua Entertainment ) नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। जो बार बार सर्च किया जा रहा है। इस गाने पर अब तक 986,492 व्यूज आ चुके हैं।