नई दिल्ली : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अजय देवगन फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी हरेक फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। लेकिन इन दिनों वो अपनी फिल्मों से कही ज्यादा अपनी जवान बेटी न्यासा को लेकर सुर्खियो में बने हुए हैं। अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन कसर ऐसी हरकते कर जाती है। जिससे उनकी चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है। इस समय न्यासा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर लोग अजय देवगन को सुना रहे है खरी खोटी। आखिर वजह क्या है हम आपको बताते हैं।
अजय देवगन की बेटी न्यासा बले ही फिमों में ना आई हो, लेकिन सोशल मीडिया में वो हमेशा ट्रोल होती नजर आती है। अभी हाल ही में न्यासा देवगन ने कुछ ऐसा किया है जिसको देख आप भी हैरान हो सकते है। हाल ही में न्यासा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो हिंदी में बात नही कर पा रही है, जिसके कारण उनकी खूब खिंचाई हुई थी। अब यूजर्स उन्हें सलाह देने लगे हुए है कि पहले हिंदी बोलना सीखो उसके बाद आकर बॉलीवुड में काम करो
Actors #AjayDevgn and @itsKajolD’s daughter #nysa’s latest video has gone #viral, in which she is seen speaking in Hindi. Check it out: pic.twitter.com/sAlfSRRtZa
— HT City (@htcity) February 21, 2023
न्यासा का एक और वायरल हुआ है, जिसमें वो पार्टी के दौरान नशे में देखी जा सकती है। जैसे ही वो डांस पार्टी के बाद बाहर अपनी गाड़ी में बैठने के निकली उनकी लड़खड़ाती चाल को देखकर लोग उनकी जमकर आलोचना करने लग गए और कहा है कि यह तो पी कर डांस कर रही है और पीने के बाद इससे चला भी नहीं जा रहा।
खैर अभी तक न्यासा ने इन बातों को लेकर कोई टिप्पणी नही आई है, ना ही अजय देवगन इस बात को लेकर सामने आए है। लेकिन फैंस उनकी इन हरकतों से काफी नराज हैं, इस बारे में आपका क्या कहना है जरूर बताएं।