Hyundai Santa Fe Car:आज तक शायद ही कोई गाड़ी होगी जो फॉर्च्यूनर को टक्कर दे. लेकिन अब ऐसी कार आ गयी है. जी हाँ ये कार ना सिर्फ फॉर्च्यूनर बल्कि लैंड रोवर डिफेंडर जैसी कार को भी मज़ा चखाने आ रही है. जिस कार की बात हम कर रहे है उस कार का नाम Santa Fe है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे. कहा जा रहा है कि इसका डिज़ाइन बिलकुल लैंड रोवर जैसा होगा.

कहा जा रहा है कि Santa Fe 2024 में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन चलिए आपको इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.

इंजन

आपको इस ह्युंडई के कार में हाईब्रिड और प्लग इन हाईब्रिड इंजन मिल सकता है. इस कार में 2.5 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन मिलता है. यही नहीं आपको इसमें ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है. चूकिं इस कार में आपको हाईब्रिड इंजन मिलेगा जिसके वजह से इस कार की पावर तो और इसका माइलेज शानदार होगा. अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है अगस्त तक इसकी सभी जानकारी आ जाएगी.

बॉक्सी डिजाइन

आपको इस सांता फे में आपको बॉक्सी डिजाइन मिलेगा. आपको इस कार में एच शेप में एलईडी और डीआरएल का सेटअप दिया गया है. यही नही इस कार में आपको व्हीलबेस दिया गया है. इन सबके साथ ही साथ आपको बंपर पर एयरडैम देखने को मिलेंगे. आपको इस कार में शेप का डिजाइन किया गया है. इसी के साथ बल्की बॉडी क्लैडिंग और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील दिए होंगे .

इंटीरियर

ज्यादातर लोग कार के इंटीरियर से कोई कम्प्रोमाइज़ नहीं करते है. यकीन मानिए इस का इंटीरियर काफी प्रीमियम फील देगा. आपको इस कार में अपहोल्‍स्ट्री लाइट बेज कलर में दिया गया है. आपको इसमें फोल्डेबल डिस्‍प्ले, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा. कार में आपको इस बार थ्री रो सिटिंग देखने को मिलेगी जो इसे 6 और 7 सीटर ऑप्‍शन में कंवर्ट करने वाली होगी.