नई दिल्लीः यदि आपने अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है जिससे आपका कार्ड रद्द कर दिया गया है तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि सरकार ने अब ऐसे लोगों की बल्ले-बल्ले कर दी है। सरकार के इस नियम को  जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

अब सरकार के द्वारा जारी केिए गए नियमों के अतर्गत आप घर बैठकर अपना पैन कार्ड एक्टिवेट करा सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान रखना जरूरी है। किसी वजह से आपने पैन कार्ड एक्टिवेट नहीं कराया तो फिर आपको कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है। आपके बैंक से जुड़े हर जरूरी काम अधर में लटक जाएंगे। इसलिए आपको पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी के लिए इन चीजों के बारे में जानना जरूरी है।

आयकर विभाग ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी कर दिया था। इसके काम के लिए आयकर विभाग ने इसकी समय सीमा भी तक कर दी थी। लेकिन दी गई तारीख के बाद भी कुछ लोगों ने अपना काम नही किया है। अब उन्हें आयकर विभाग की ओर से एक और मौका दिया जा रहा है। आधार कार्ड से लिंक कराने की तारीख को बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद भी यदि बड़ी संख्या में आधार से पैन कार्ड लिंक नहीं करवाते हैं तो उनका पैन कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा, जिसके बिना सभी काम बीच में रुक जाएंगे।

अगर आप पैन कार्ड को अपडेट कराना चाहते हैं तो फिर आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। आप जल्द ही पैन कार्ड को एक्टिवेट करवा सकते हैं, जिसके लिए आपको कुल 1,000 रुपये का जु्र्माना भरना होगा। आवेदन करने के एक महीने बाद आपका पैन कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा, जिससे आप कोई भी काम करवा सकते हैं।

पैन कार्ड बिना रुक जाएंगे महत्वपूर्ण काम

यदि आपने दिए गए समयानुसार पैन कार्ड एक्टिवेट नहीं कराया तो फिर आपको पछताना पड़ सकता है। जिसके चलते आप किसी बैंक में खाता या फिर आईटीआर भी नहीं भर सकेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप जन सुविधा केंद्र जाकर यह काम फटाफट करवा लें, नहीं तो कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आवेदन के एक महीना बाद पैन कार्ड सक्रिय हो जाएगा।