नई दिल्ली। इन दिनों ऑनलाइन मार्केट में हो रही पुराने नोटों की खरीदी- बिक्री का चलन काफी तेजी से चल रहा है जिसमें लोग घर बैठे बड़ी ही असानी के साथ लाखों की कमाई कर रहे है। आपके घर पर रखें दादा दादी के जमाने के पैसे अब आपकी किस्मत को चमकाने में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर सकते है। क्योंकि बीसबी सदी के सिक्कों व नोटो की मांग ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ज्यादा है। बींसवी सदीं के इन नोटो को यदि आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेचते है तो इससे आप लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। यदि आप इसके बारे में पता लगाना चाहते है तो तुंरत तिजोरी अंदर रखें पुराने नोटों व सिक्कों को बाहर निकाले और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेच दें, आप आसानी से लाखों रूपये कमा सकते है।

100 रूपये के नोट के खास अंक

100 रुपए के पुराने नोट में छिपी खासियत आपको रातों-रात करोड़पति बना सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस अपने पास रखे उस दुर्लभ नोट की फोटो को खीचकर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। पर ध्यान रहें इन पुराने नोट(old notes) के बेचने के लिए भी कुछ शर्ते है। जैसे कि 100 का सीरियल नंबर यूनिक होना चाहिए। इसके साथ ही सीरियल नंबर में 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7777, 8888, 9999 का अंक होना चाहिए।

इसके साथ ही यदि नोट पर लिखा 786 अंक दो बार आ रहा है तो आप घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं। ये नोट आपको 4 लाख से ज्यादा की कीमत दे सकते हैं। अगर आपके पास ऐसे 5 नोट हैं तो आप आसानी से 20 लाख रूपये कमा सकते हो। खासतौर पर वह नोट जिसमें 786 अंक दिया हो हाथों-हाथ बिक जाएगा। दरअसल इस्लाम में इस अंक को काफी शुभ माना जाता है। यही नहीं इस्लाम के आलावा दूसरे धर्मों में भी इस अंक को शुभ माना जाता है। अब इनकी नोटों के बेचने की बात हम बता रहें है कि ऐसे कई पोर्टल है जहां पर ऐसे पुराने सिक्कों व नोटो की खरीदी बिक्री की जाती है।

ऐसे बेचें नोट और सिक्के

जैसे ही इन सिक्कों व नोटो को बेचने के लिए आप Www.Ebay.Com पोर्टल पर जाएं और सेलर के तौर पर अपने आप को रजिस्टर कर लें। इसके बाद अपने नोट की जानकारी और फोटो वेबसाइट पर डालें। अब जो भी व्यक्ति आपके नोट को खरीदना चाहेगा वह आपसे संपर्क करेगा और इस तरह आप आसानी से अपने नोट को बेच पाएंगे।

इसके अलावा आप coinbazzar.com की ऑनलाइन साइट पर भी जाकर इन सिक्कों व नोटो को बेच सकते है इसकी प्रक्रिया भी उपर दी गई साइट के समान ही होगी। इसके आलावा quickr, ebay, indiancoinmill, Indiamart और CoinBazar App पर इसे बेच सकते है।

नोट: पुराने नोट और सिक्के सबसे ज्यादा फ्रॉड को बढ़ा रहे हैं। इन्हे बेचने या खरीदने से पहले आरबीआई की गाइडलाइन जरूर पढ़ें। लोगों से लाखों रूपए की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं।