Eye Flew Treatment: आमतौर पर जब आंखें लाल हो जाए, जलन हो या फिर आंखों में सूजन आ जाए ऐसे में इसे एक रोग समझा जाता है। इससे आंखों को बहुत नुकसान होता है इसे कंजेक्टिवाइटिस, पिंक आई या फिर आई इनफेक्शन भी कहते हैं। कुछ समय से पूरे देश में आंखों की बीमारी आई फ्लू के नाम से फैल रही है इसलिए यदि आपको आंखों में किसी प्रकार की समस्या महसूस होती है तो कृपया इसे नजर अंदाज ना करें।
आई फ्लू के आम लक्षण
हम बात करें क्योंकि कुछ आम लक्षण होगी तो आपको बता दें की इसमें सबसे पहले आंखें लाल हो जाती हैं। इसके अलावा आंखों में अधिक पानी आने लगता है और आपको जलन महसूस हो सकती है। यदि आपको आंखों में आंसू की समस्या होगी तो आपको धुंधला दिखाई देगा और रोशनी के प्रति आप और असंवेदनशील महसूस करेंगे। यदि आपको अपनी आंखों में इनमें से कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं तो कृपया जल्द से जल्द इसके लिए बताए गए उपाय को अपनाने का प्रयास करें।
आई फ्लू के लिए अपनाएं कुछ सामान्य टिप्स
यदि आपको महसूस हो रहा है कि आपको आइक्यू की शिकायत हो गई है तो नीचे दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें। इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगा।
आई फ्लू से बचाव करने के लिए आपको अपने चेहरे और हाथों की सफाई पर ध्यान देना चाहिए।
नियमित रूप से हाथों को धोए।
यदि हो सके तो बिना हाथों को धोए हुए आंखों को स्पर्श ना करें।
आंखों पर ठंडे पानी के छींटे मारे इससे जलन में आराम मिलेगा।
आपको बता दें आईफ्लू एक संक्रामक रोग है इसलिए यदि किसी व्यक्ति को आई फ्लू है तो उनसे दूर रहें।
घर पर तैयार करे आई ड्रॉप
यदि आपको भी आई फ्लू की शिकायत है तो मेडिकल से किसी आई ड्रॉप लेने पर उनमें केमिकल्स की मात्रा हो सकती है। इसलिए यदि आप चाहे तो इस होम रेमेडी से आई ड्रॉप घर पर ही बना सकते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होगा।
एक पतीले में आधा लीटर पानी लेकर उसे गैस पर चढ़ा दें।
अब थोड़ा पानी के हल्का गर्म हो जाने पर उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला दे।
अब इस पानी को लगातार तब तक उबालें जब तक पानी की मात्रा एक चौथाई ना हो जाए।
पानी जलकर जब उसकी मात्रा कम हो जाए तो उसे ठंडा होने दे।
ठंडा हो जाने पर आपको इस हल्दी वाले पानी को एक छोटी सीसी में भरलेना है।
थोड़ी-थोड़ी समय पर इस आई ड्रॉप को आंखो में डालें, इससे आपको जल्दी राहत मिलेगी।