Techzere Electric Dehumidifier: गर्मी के बाद अब बारिश के मौसम ने लोगों को परेशान कर रखा है. आम तौर पर देखा जाए तो लोगों को लगता है की बारिश के बाद गर्मी खत्म हो जाएगी. लेकिन गर्मी और बढ़ जाती है. ऐसे में एक ऐसा उपकरण आ गया है जो ac से भी बेहतर काम करता है. जी हाँ आप इस उपकरण का इस्तेमाल कर उमस को पल भर में गायब हो सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे आप इस उपकरण को अमेजन से खरीद सकते है. इस उपकरण का नाम Techzere Electric Dehumidifier है. आपको इसमें 1000 ml Water Tank के साथ मिलता है. यह उपकरण 45 Watts की क्षमता रखता है. बता दे उमस और नमी वाले मौसम में ये उपकरण एक बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन साबित होता है. यही नहीं अगर आप उन लोगों में से है जो एयर कंडीशनर नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये आपको आसानी से अमेजन पर मिल जाएगा. आपको यह छोटे और इसमें एक वाॅटर टैंक भी दिया जाता है जिसमें रूम की जितनी भी नमी है वो जाकर इकट्ठा हो जाएगी. आप चाहे तो इसे बाद में बाहर फेंक सकते हैं. आप यकीन मानिए यह कुछ ऐसे काम करता है जिसके वजह से एयर कंडीशनर को कई मामलों में टक्कर दे रहा है.
कीमत
बात अगर बात इस डिवाइस की कीमत की करें तो यह अमेजन पर मौजूद सबसे सस्ता डीह्यूमिडिफायर डिवाइस है. आज से पहले आपने इस से सस्ता डिवाइस शायद ही पूरी मार्केट में कहीं देखा होगा. क्योंकि इसकी कीमत ₹50000 तक चली जाती है.