Tesla In India: Tesla कंपनी Elon Musk की कंपनी है जिस कारण यह लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है। Tesla कंपनी बहुत ही जल्द अपने इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने के बारे में सोच रहे है और साथी वह काफी जल्द भारत में प्रोडक्शन प्लांट भी शुरू करने जा रहे हैं।

Tesla कंपनी के Production Plant को भारत में शुरू करने के ऊपर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि Tesla Company को सरकार के तरफ से भारत में किसी भी तरह का कोई अलग ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा और सभी तरह के काम को Tesla को खुद ही करना होगा।

आपके जानकारी के लिए बता दे की Tesla कंपनी को भारत में किसी भी तरह का कोई इंसेंटिव दूसरे कंपनी की तरह नहीं मिलने वाला है। लेकिन इसके बावजूद भी यह कंपनी भारत में Tesla Plant को जल्द शुरू करने वाले है क्यूंकि Tesla काफी अच्छे से जानते है की भारत सबसे बड़ा मार्केट है।

भारतीय सरकार ने एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल यानी Battery Storage के लिए ₹18100 और वहीं दूसरी तरफ Auto Components के लिए ₹26058 करोड़ के PLI योजना को शुरू किया है। भारत में कंपनियों को इंसेंटिव पाने के लिए PLI योजना के तहत आवेदन करना होगा।

Tesla In India

यदि Tesla कंपनी भी भारत में किसी भी तरह का कोई सुविधा पाना चाहते है, तो उन्हें भी PLI योजना के तहत आवेदन करना होगा। कुछ सूत्रों से पता चला है कि भारत सरकार की तरफ से टेस्ला कंपनी को थोड़ी बहुत सुविधा जरूर मिलेगी परंतु यह स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है।

सरकारी अधिकारियों के तरफ से Tesla कंपनी को सभी सरकारी नियमों के बारे में अच्छे से बताया गया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि यदि Tesla कंपनी को कभी किसी सुविधा की आवश्यकता हो तो वह PLI के जरिए आवेदन करके सरकार से मदद ले सकते हैं। परंतु सरकार ने यह भी बताया है कि टेस्ला कंपनी को भारत में किसी भी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा।