नई दिल्ली। दमदार बैटरी के साथ Samsung ने Sumsung Galaxy Tab S9 के सीरीज में 3 नए नए Tablet को लॉन्च किया है। जो की डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ है। Samsung Tab S9 सीरीज़ में तीन टैबलेट शामिल हैं गैलेक्सी टैब S9, गैलेक्सी टैब S9+ और गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा।
Galaxy Tab S9 के डिस्प्ले की बात करें तो इस टैबलेट में हमें 11” का WQXGA डिस्प्ले देखने को मिलता है। वहीं दूसरी तरफ गैलेक्सी टैब S9+ में हमें 12.4″ का डिस्प्ले मिलता है। गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा में हमें 14.6″ का Super AMOLED WQXGA+ डिस्प्ले मिलता है। इस सीरीज के सबसे बड़े डिसप्ले के साथ आता है।
Galaxy Tab S9 सीरीज़ के 3 टैबलेट में ही हमें ड्यूल कैमरा का सेटअप देखने को मिलता है। यदि कैमरा सेटअप की बात करें तो हमें 13MP का Primary Sensor और 6MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर देखने को मिलता है। यदि सेल्फी और वीडियो कैमरा की बात की जाए तो हमें 12MP का सेल्फी कैमरा देखने मिलता हैं।
Best Mobile
Galaxy Tab S9 के सभी सीरीज में हमें काफी दमदार बैटरी देखने को मिलता है। Galaxy Tab S9 में हमें 8000mAh की बैटरी देखने को मिलता है। वहीं गैलेक्सी Tab S9+ में हमें 10,090mAh की बैटरी देखने को मिलता है। गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा में हमें 11,200mAh की बढ़ी बैटरी देखने को मिलता है।
S9 सीरीज के तीन टैबलेट IP68 के रेटिंग के साथ आता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई के साथ आता है। भारत में S9 Tab की कीमत ₹66,999 है, गैलेक्सी टैब S9+ की कीमत ₹75,999 है और यदि गैलेक्सी S9 अल्ट्रा की कीमत की बात करें तो वह ₹89,999 है।