ठंड में फोन की बैटरी टिक नहीं रही, जानें 5 आसान समाधान

हमने काफी बार देखा है की अन्य मौसम के मुकाबले ठंडी के मौसम में फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। ठंड में फोन की बैटरी जल्द खत्म होने के पीछे काफी सारी वजह होती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले है। जिसे आजमाकर आप फोन की बैटरी लंबे समय तक चला सकते है। आइये ऐसी ही कुछ टिप्स और ट्रिक के बारे में जान लेते है।

फोन को गर्म रखे

फोन हमेशा ही ठंड के मौसम में अपने स्वेटर या जेकेट की जेब में रखे। इससे फोन ठंडा होने से बचेगा और जल्दी बैटरी खत्म नही होगी। शोर्ट में कहे तो गर्माहट वाली जगह पर फोन को रखना उचित होगा।

birghtenss कम रखे

अपने फोन की brightenss कम रखे। फोन की brightenss ज्यादा रखने की वजह से फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है। आप फोन को ऑटो brightness मोड़ पर कर दे। इससे आपको birghtenss बार-बार कम ज्यादा करने की जरूरत नही पड़ेगी।

बैकग्राउंड एप्स बंद रखे

कई बार फोन के बैकग्राउंड में एप्स चलती रहती है। लेकिन हमे पता नही होता है। आपको फोन की सेटिंग में जाकर बैकग्राउंड एप्स को बंद कर देना है। इससे बैटरी की खपत काफी हद तक कम हो जाएगी।

बैटरी सेव मोड़ चालू रखे

हमारे फोन में एक बैटरी सेव मोड़ होता है जिसके बारे में काफी लोगो को पता नही होता है। अगर आप फोन के सेटिंग में जाकर बैटरी सेव मोड़ चालु कर देते है। तो इससे बैटरी लोंग टाइम चलती है और बार-बार फोन चार्ज करने की झंझंट मारी से छुटकारा मिलता है।

ब्लूटूथ और वाईफाई बंद रखे

अपने फोन का ब्लूटूथ जरूरत ना होने पर बंद रखे। अधिकतर लोगो के फोन में ब्लूटूथ का ऑप्शन ऑन ही होता है। ऐसे में ध्यान में रखे की ब्लूटूथ ऑप्शन ऑन तो नही है। साथ साथ जरूरत ना होने पर वाईफाई भी बंद रखे। जब नेट की जरुरुत हो तब वाईफाई यूज करे।