Cricket Update: मैच तो आप सब देखते होंगे. ऐसे में अभी हाल ही में मैच चल रहा है. दरअसल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. ये बात तो हम सब जानते हैं की ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर बहुत ही शानदार रह चूका है.
असल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज रह चुके हैं. उनका ओवरऑल नंबर पांचवे नंबर पर आते है. असल में टेस्ट मैच में 600 से अधिक विकेट दर्ज करा लिए है. अब आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कितने अच्छे गेंदबाज़ है.
ये बात किसी से नहीं छुपी है की स्टुअर्ट ब्रॉड का करियर कितना ज्यादा बेशुमार रहा है. पर सभी प्लेयर की जिंदगी में उसे सिर्फ जीत या जीत नहीं मिलती है. ऐसा ही इंसिडेंट स्टुअर्ट ब्रॉड एक मैच ऐसे भी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें वो कभी भी याद नहीं रखेंगे.टेस्ट क्रिकेट में जिस ब्रॉड की गेंदबाजी के आगे अच्छे-अच्छे सूरमा बल्लेबाज कांपतने लग जाते थे उसी ब्रॉड ने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक ओवर में सबसे अधिक रन खर्च करने का विश्व रिकॉर्ड भी खुद ही अपना नाम दर्ज़ कराया है.
कर दी थी स्टुअर्ट ब्रॉड की हालत खराब
पिछले साल यानी की साल 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट मैच हुआ था. असल में इस मैच में बेशक इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल कर ली हो लेकिन टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी करते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड की ऐसी हालत खराब की थी जिसे शायद वो कभी नहीं भूलेंगे. दरअसल बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 35 रन बनाए थे. ये टेस्ट क्रिकेट मैच इतिहास में सबसे महंगा ओवर वाला मैच साबित हुआ है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं था जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के छक्के छुड़ाए हो. इससे पहले भी साल 2007 में युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप के दौरान ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे जिसके बाद उनकी बोलती बंद हो गयी थी.