नई दिल्ली। आज के समय में पूरा इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट का सबसे बड़ा नाम है। ओला की S1 सीरीज सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मानी जाती है। हल्की में ओला कंपनी ने S1 एयर को लॉन्च किया है। इस नए मॉडल के लॉन्च होते ही ओला ने पुरानी S1 मॉडल की बिक्री को बंद कर दिया है।
जबकि ओला का पुराना मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर था। ऐसा करके ओला अपने नए मॉडल को प्रचलित करना चाहती है। ओला का यह नया मॉडल कितना हिट होने वाला है। लोगों को यह कितना पसंद आएगा इसके बारे में आने वाला वक्त बताएगा।
ओला का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ
ओला का एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुआ है जिसका नाम S 1 एयर है। बहुत जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 मॉडल के जगह पर लॉन्च किया गया है। क्योंकि ओला अब अपने S1 मॉडल की बिक्री कम करना चाहते है।
आपको बता दें की Ola S1 Air के लॉन्च होने के तुरंत बाद Ola S1 के मॉडल को बंद कर दिया गया है। इसके स्थान पर Ola S1 Air और Ola S1 Pro को लॉन्च किया गया है। इस नए फैसले से जुड़ी जानकारी आप Ola की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
Ola S1 Compare to Ola S1 Air
ओला के इस नए फैसले के बाद बाजार में यह जानने की होड़ लगी हुई है कि ओला का पहले वाला S1 ज्यादा बेहतर था या अब नया S1 एयर ज्यादा बेहतर है। आपको बता दें कि ऑल S1 ₹125000 शोरूम प्राइस पर बिकता था, वहीं दूसरी तरफ ओला S1 Air आपको ₹110000 के शोरूम प्राइस पर मिलेगा।
जहां पहले वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल 128 किलोमीटर एक बार फुल चार्ज होने पर चलता था. वही नया वाला S1 मॉडल 125 किलोमीटर फुल चार्ज होने पर चलता है। जहां पहले वाले मॉडल की फुल स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. वहीं नए S1 Air मॉडल की हाईएस्ट स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
नया वाला मॉडल तुरंत पिकअप लेने में बेहतर है। S1 Air मॉडल मात्र 3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. उसके बाद 5 सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। तुरंत स्पीड पकड़ने और आसानी से चार्ज होने के कारण यह मार्केट में ज्यादा प्रचलित होने की संभावना रखता है।
हालांकि इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा कर दी गई है. इस वजह से अगर आपको ओला के किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगर खरीदना चाहते हैं तो उसे ओला के आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। इसके अलावा अन्य जानकारी भी आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी। अगर आप ऑफलाइन शोरूम से खरीदना चाहते हैं तो अभी ज्यादा शोरूम में S 1 Air की सुविधा मौजूद नहीं है. मगर धीरे-धीरे यह हर शोरूम में आ जाएगी।