नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व स्टार बैट्समैन यूसुफ पठान ने ज़िम्बाब्वे में चल रहे ‘जिम एफ्रो टी10’ लीग मैच में  ऐसी बल्लेबाज़ी की जिसे देख कर हर किसी ने दांतों तले उंगली दबा ली। यूसुफ ने अपने दम पर  अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस जीत में खास बात ये रही कि भारत की चिर प्रतिद्वंद्वी रही  पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर के एक ओवर में 24 रन ठोक कर अमीर को छठी का दूध याद दिला दिया। यूसुफ के शानदार बैटिंग का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जिम्बाब्वे में चल रहे मैच में जोबर्ग बफेलोज टीम की ओर से खेल रहे बल्लेबाज  यूसुफ पठान ने रनों की ऐसी बौझार  की,  26 गेंदों पर 307.69 के स्ट्राइक रेट से चौकों छक्कों की मदद से  80 रन जोड़े। पठान ने 4 चौके और 9  छक्कों लगाकर 80 रन बनाए। 40 वर्षीय यूसुफ पठान के खेल के आगे नए खिलाड़ी भी फीके लगे। यहांतक की 31 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को भी शर्मसार होना पड़ा। अमीर के एक ओवर में यूसुफ ने 24 रन जड़ दिए।

आपको बता दें पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आमेर आमिर डरबन कलंदर्स के लिए खेलते हुए पारी का आठवां ओवर फेकने आए। अमीर के सामने यूसुफ पठान थे, आमिर के पहले दो बॉलों पर पाठन ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए, दो छक्कों के बाद अमीर दबाव में दिखे हालांकि तीसरी बॉल पर कोई रन नहीं बना

इससे उत्साहित होकर आमिर ने चौथी बॉल को और दम के साथ फेंका लेकिन यूसुफ ने चौथी गेंद को स्क्वायर लेग की ओर उड़ा दिया जिससे तीसरा छक्का लगा। आमिर फिर दबाव में आये जिससे अगली गेंद वाइड हो गई। यूसुफ पांचवीं बॉल पर 2 रन ले पाए। अमिर की अंतिम बॉल पर यूसुफ ने  चौका जड़ कर आमिर के ओवर को खत्म किया। और ये ओवर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।