Hero Splendor Plus एक किफायती बाइक है जिसके बारे में लगभग हर कोई जानते हैं। Hero Splendor की बात की जाए तो यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक है। Hero Splendor बाइक में हमें कई सारे वेरिएंट्स देखने को मिलता हैं. जिसमे स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस XTEC और सुपर स्प्लेंडर XTEC शामिल है।

Hero Splendor Plus की डिमांड भारत में काफी ज्यादा है। यदि इस बाइक के कीमत की बात करें तो वह ₹74,000 से शुरू होती है और वहीं इस Hero Splendor Plus के टॉप वेरिएंट की बात करें तो वह 75 हजार रुपए तक है। यदि आप Hero Splendor Plus खरीदना चाहते है। परंतु आपका बजट कम है तो आप इस बाइक को मात्र 18 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर EMI में काफी आसानी से खरीद सकते है। चलिए ईएमआई के बारे में जानते है।

मात्र 18 हजार रुपए में

Hero Splendor Plus की कीमत लगभग ₹75,800 है। और यदि इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करें तो वह ₹90,000 है। और यदि आप इस बाइक को मात्र 20% डाउन पेमेंट देकर EMI में खरीदते है तो आपको इसके लिए मात्र 18 हजार रुपए डाउन पेमेंट देना होगा। EMI की बात करें तो यदि हम EMI को 3 साल के लिए बैंक ब्याज 9.7% या 9.8% या उससे अधिक में भी लेते है तो हमारा EMI महीने में सिर्फ ₹2603 हो रहे है। EMI में आपसे लगभग ₹12,697 अतिरिक्त चुकाना होगा।

आपको बता दे की EMI में आपको थोड़ा बहुत बदलाव भी देखने को मिल सकते है क्यूंकि इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं। Hero Splendor Plus बाइक के EMI के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप Hero के शोरूम में संपर्क कर सकते हैं।

Hero Splendor Plus की फीचर्स

Hero Splendor Plus बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिलती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें हमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, माइलेज इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर और हैडलाइट DRL मिलती है। अब यदि Hero Splendor Plus बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में हमें 97.2CC की एयर कूल्ड इंजन मिलती है। Splendor Plus बाइक का इंजन 8.02 पीएस की पावर और साथी 8.05Nm की टॉर्क पैदा कर सकती हैं।