नई दिल्ली: बेतहाशा बढ़ रही महंगाई डीजल और पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें लोगों की जेब पर ज़बरदस्त असर डाल रही हैं, इसका असर यह हो रहा है कि लोग अब पेट्रोल से कतराने लगे हैं। ऐसे में लोगों के पास सबसे किफायती विकल्प EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल का बचता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ रही डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी एक से एक दमदार और शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने में लगी हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड को देखते हुए देश के सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी बनाने के लिए मैदान में कूद पड़ी है। इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक Splendor का इलेक्ट्रिक अवतार उतारा है। अब देखना यह होगा कि Hero Splendor Electric Bike की प्राइज़ कितनी होगी और इस बाइक की रेंज कितनी होगी।
हीरो मोटोकॉर्प अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Hero Splendor को Electric Bike में पेश करने जा रही है। इसके लिए कम्पनी बाइक में दो अलग अलग बैटरी पैक देने जारही है। एक तो 4kwh का बैटरी पैक होगा दूसरा 8kwh के बैटरी पैक के साथ होगा। बाइक को दमदार बनाने के लिए कंपनी इसमें 9kW पॉवर की मोटर दे रही है।
Hero Electric Bike
हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक की बैटरी और मोटर के बारे में बता दें कि इस बाइक के लिए महाराष्ट्र स्थित GOGOA1 कम्पनी इलेक्ट्रिक किट तैयार करती है। और यही कंपनी Electric Hero स्प्लेंडर के लिए किट तैयार कर रही है।आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल को एक स्थान पर खड़ा करके चार्ज करना सबसे बड़ी समस्या और परेशानी है इसको देखते हुए Electric Hero Splendor में कंपनी ने कुछ नया किया है।
कंपनी ने इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर में 4kwh क्षमता का एक फिक्स्ड बैटरी पैक दिया है। इसके अलावा कंपनी इस बाइक में एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस दे रही है, जिससे 2kWh की एक बैटरी पैक और लगा सकते हैं। ऐसा करने से बाइक की रेंज में 50% तक इज़ाफ़ा हो सकता है। इस पैक की एक और खासियत है यदि आप चाहें तो इस एक्स्ट्रा स्टोरेज वाली 2kWh पावर की बैटरी पैक को बाइक से निकाल कर चार्ज कर सकते हैं।
Electric Hero Splendor की रेंज
यदि हीरोमोटोकॉर्प कंपनी के इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर की बात करें तो इसमें दिया गया 4kwh क्षमता की बैटरी पैक से 120 किमी की रेंज और 6kwh के बैटरी पैक के साथ आपको 180 किमी का रेंज मिलेगाी। यदि आप 8kwh बैटरी पैक को चुनते है तो आपको 240 किमी की रेंज मिलेगी। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाजार में कब तक आएगी यह कह पाना मुश्किल है, हालांकि आधिकारिक तौर पर कंपनी से भी कोई जानकारी नहीं मिली है।