नई दिल्ली: यदि आप आइफोन खरीदने का विचार मन में बना रहे है तो बता दें कि एप्प्ल कपंनी की ओर से iPhone 15 Pro में काफी बदलाव किए जा रहे है। दरअसल, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस फोन को पहले से अधिक मजबूत और हल्का बनाया जा रहा है। इसके साथ ही फोन पहले से कही आकर्षक लुक का देखने को मिलेगा।

नहीं मिलेगा म्यूट स्विच बटन

इस साल एप्पल डिवाइस दो नए फोन को बड़े अपग्रेड करने जा रहा है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में म्यूट स्विच की जगह अब कस्टमाइजेशन बटन का उपयोग किया आएगा।

हटेगा नॉच, आएगा डायनेमिक आइलैंड

गुरमन ने बताया कि अगले अपग्रेड फोन में एप्पल वॉच प्रोसेसर में एस9 “परफॉर्मेंस बम्प” दिया जा रहा है, जो मौजूदा फोन से काफी तेज चलेगा। आईफोन 15 प्रो स्मार्टफोन में लेटेस्ट वाई-फाई की सुविधा भी दी जा रही है। आईफोन 15 प्रो संभवतः डार्क ब्लू या ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। जिसके चलते इसकी कीमतों में काफी बदलाव किया जा रहा है।

अगर आप कोई अन्य आइफोन का मॉडल खरीदना चाहते है तो आपको इन आईफोंस में सस्ते कामत के फोन भी मिल सकते है यदि आप रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कोई फोन गिफ्ट करना चाहते है तो इसके लिए कुछ ऑफर्स के तहत आप काफी कम कीमत के साथ फोन खरीद सकते है।